बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनाव डयूटी में लगे काफी कर्मचारियों की मृत्यु पर दुख जताया है। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट करके आर्थिक मदद के अलावा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग योगी सरकार से की है।
ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षकों की मौत पर बोली माया
मायावती ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यदि यूपी सरकार पंचायत चुनाव टाल देती अर्थात थोड़ा आगे बढ़ा देती तो यह उचित होता। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ऐसे सभी मृतक कर्मचारियों के आश्रित परिवार को उचित आर्थिक मदद करने के साथ ही उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी जरूर दे।
योगी सरकार को सलाह देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कोरोना प्रकोप के गांव-देहातों में भी काफी फैलने की आशंका है। ऐसी स्थिति में सरकार शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाए।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले 135 शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशकों की मृत्यु हो गई है। इसके अलावा पंचायत चुनाव में प्रथम चरण के प्रशिक्षण से लेकर तीसरे चरण के मतदान तक हजारों शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सूबे में अभी तक जहां-जहां चुनाव हो चुके हैं वहां कोरोना संक्रमण के मामले कई गुना बढ़े हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी के अस्पतालों में तत्काल बढ़ेंगे 33 हजार बेड, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान
शिक्षकों की मौत पर संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।