हिन्दुओं के पवित्र चार धामों में से एक उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम को एक बार फिर सांप्रदायिकता का वार झेलना पड़ा है। अभी बीते दिनों जहां 15 मुस्लिम लोगों द्वारा बद्रीनाथ में नमाज पढने की वजह से साम्प्रयादिक माहौल गर्म होता नजर आ रहा था। वहीं इस बार एक वीडियो ने कोहराम मचा दिया है। दरअसल, यह वीडियो एक मौलाना का है, जो बद्रीनाथ धाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद आरोपी मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बद्रीनाथ धाम को मौलाना ने बताया इबादत स्थल
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर व्यक्ति का एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें व्यक्ति एक सम्प्रदाय विशेष की वेषभूषा में लग रहा था। वीडियो में उसने बद्रीनाथ धाम को हिंदुओं का नहीं बल्कि सम्प्रदाय विशेष का इबादत स्थल बताया था। कथित मौलाना की आपत्तिजनक टिप्पणी पर डिमरी पंचायत के सदस्यों ने आपत्ति व्यक्त की गई है। पंकज डिमरी की शिकायत पर थाना कर्णप्रयाग में मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: लाल किला हिंसा के आरोपी को अदालत ने दी बड़ी राहत, दिल्ली पुलिस को लगा तगड़ा झटका
उधर, इस मामले में आचार्य जगदंबा प्रसाद पंत निवासी डांडा लखौंड की ओर से एसएसपी को शिकायत की गई थी।उन्होंने मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। इस मामले में पुलिस को वीडियो भी उपलब्ध कराया गया था। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद रायपुर थाने में धार्मिक भावनाएं आहत करने, मानहानि और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो को भी जांच के लिए भेजा जाएगा