नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाये है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए हुए आप नेता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी को बर्बाद करना चाहती है। इसके लिए मोदी सरकार ने 15 लोगों की लिस्ट सीबीआई और ईडी को भेजी है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने 15 लोगों की लिस्ट सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना को सौंपी है। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पीएम मोदी का ब्रह्मास्त्र बताया।
यह भी पढ़े- महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी भरे लफ्जों में दिया बेतुका बयान, कहा- सब्र का बांध टूटा तो…
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि मोदी सरकार चाहे कितना डराने की कोशिश कर लें लेकिन आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति करती है। मोदी जी आप अपनी पुलिस भेज लीजिए, आप अपनी सीबीआई भेज लीजिए, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेज लीजिए, आप ईडी को भेज लीजिए। आपने पहले भी सारे डिपार्टमेंट भेज चुके हैं, आप फिर से भेज लीजिए। हम सबका स्वागत करते हैं क्योंकि हम ईमानदारी की राजनीति करते हैं, हम सच्चाई की राजनीति करते हैं। आप हमारे खिलाफ चाहे जितना मुकदमे करा लीजिए लेकिन आम आदमी पार्टी डिगने वाली नहीं है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine