बंगाल चुनाव से पहले ममता दीदी को मिला दिग्गज सिपाही, बढ़ गई तृणमूल की ताकत

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अपने सियासी किले को बचाने की पुरजोर कोशिश कर रही है। इन्ही कोशिशों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ताकत बढ़ गई है। इसकी वजह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके मनोज तिवारी हैं, जिन्होंने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लोगों से समर्थन देने की अपील भी की है।

ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हुए मनोज तिवारी

दरअसल, बुधवार को मनोज तिवारी ने अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत करते हुए तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस दौरान उन्होंने ट्वीट भी किया और लोगों से समर्थन देने की अपील की।  मनोट तिवारी ने ट्विटर पर लिखा है कि आज से एक नई यात्रा शुरू होती है। आपके प्यार और समर्थन की जरूरत है। उन्होंने राजनीति के लिए अपना अलग से इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है।

इसके पहले क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी उम्र 35 साल हो गई है और वह अधिक दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे इसीलिए अब राज्य और राष्ट्र की सेवा करना चाहते हैं। सीएम बनर्जी की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अग्निकन्या हैं। उन्हीं को देखकर वह राजनीति में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में ही राज्य का विकास संभव है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने मछुवारों को दिखाई अलग राह, तो भड़के गिरिराज, किया तगड़ा पलटवार

बता दें कि हावड़ा में जन्मे 35 साल के मनोज तिवारी ने भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2008 में डेब्यू किया था और उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच जुलाई 2015 में खेला था। भारत के लिए उन्होंने 12 वनडे, तीन टी- 20 मैच खेले। वनडे मैच में उन्होंने कुल 287 रन बनाए। इसके अलावा T20 में 15 रन बनाने वाले तिवारी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे के लिए भी खेल चुके हैं।