पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच में जारी वाकयुद्ध और नारों की लड़ाई में परिवर्तित हो चुकी है। दरअसल, बीते दिनों कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान लगे जय श्रीराम के नारों पर अब ममता बनर्जी ने पलटवार किया है। इसका जवाब भी ममता बनर्जी ने नारे से ही दिया है। एक रैली के दौरान उन्होंने ‘हरे कृष्णा हरे राम, विदा हो बीजेपी-वाम’ का नारा दिया।

ममता बनर्जी ने दिया नया चुनावी नारा
आपको बता दें कि बीते 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में ममता बनर्जी के सामने जय श्रीराम के नारे लगाए गए थे। इस बात को लेकर ममता बनर्जी का गुस्सा फूट पड़ा था और उन्होंने इसे अपना अपमान बताया था। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में भषण देने से भी इंकार कर दिया था।
अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसका जवाब दिया है। पश्चिम बंगाल के हुबली में आयोजित रैली के दौरान उन्होंने कहा कि अगर आप घर मे निमंत्रण करते हैं तो अपमान करेंगे क्या? नेताजी के समारोह में गयी थी, कुछ उग्र लोग अराजकता की मुझे बंदूक दिखाया तो मैं भी संदूक दिखाउंगी। अगर नेताजी नेताजी के नारे लगाते तो अलग बात थी। इससे पहले भी महापुरुषों को लेकर कई गलतियां की हैं। सीपीएम, कांग्रेस और बीजेपी तीन भाई हैं, जगाई, मधाई और गदाई।
मुख्यमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाशिंग मशीन है। सम्मानित लोगों को हम अपनी पार्टी में लेंगे, चोरों को तृणमूल में नही लेंगे । मैं दूसरे दलों के सम्मानित लोगों को कहूंगी कि ट्रेन छोड़ने वाली है जल्दी जाओ। तुम लोगों को तृणमूल का टिकट नहीं मिलता इसीलिए बीजेपी जा रहे हो।
यह भी पढ़ें: यूपी तक पहुंचा बंगाल में गूंजा जय श्रीराम का नारा, योगी ने ममता को दिया नया ज्ञान
ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल कंगाल नहीं है, बीजेपी टीवी वालों को डराकर सिर्फ टीवी पर जीत रही है। बूथ कर्मी जो है, वही पार्टी के लिए सबसे अहम काम करते है। काम करने से ही नेता बनते है, पेड़ से अचानक गिरकर नेता नहीं बनते। पैसा देते हैं तो पैसा ले लीजिए, चिकेन और चावल खा लेना लेकिन वोट मत देना। बीजेपी अपने पार्टी आफिस में ही आग लगा रही है। बाहरी गुंडो को घुसने नही देंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine