Mahindra Bolero Neo हुई 20 हजार तक महंगी, शोरूम जाने से पहले जान लें हर वेरिएंट का नया रेट

Mahindra Bolero Neo Price Hike: नए साल की शुरुआत के साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में महंगाई का असर दिखने लगा है। पहले Hyundai ने अपनी पॉपुलर SUV Venue की कीमतों में इजाफा किया और अब Mahindra ने भी ग्राहकों को झटका दे दिया है। कंपनी ने अपनी भरोसेमंद और ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV Mahindra Bolero Neo के दाम बढ़ा दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bolero Neo की कीमत में 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है और नई कीमतें देशभर के शोरूम्स में लागू भी हो चुकी हैं। ऐसे में अगर आप इस SUV को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो अब पहले से ज्यादा बजट रखना होगा।

किस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा बढ़ी कीमत
ऑटो पोर्टल V3Cars की रिपोर्ट के अनुसार, Mahindra Bolero Neo के 1.5 लीटर टर्बो डीजल मैनुअल इंजन वाले N4 बेस वेरिएंट पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। इस वेरिएंट की कीमत में सीधे 20,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। नई कीमतों के बाद Bolero Neo की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 10.49 लाख रुपये तक पहुंच गई है। प्रतिशत के हिसाब से देखें तो SUV की कीमत में करीब 2.36 फीसदी तक का इजाफा हुआ है।

N8 वेरिएंट भी अब पड़ेगा भारी
Mahindra Bolero Neo का N8 वेरिएंट भी अब पहले जितना सस्ता नहीं रहा। इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत पहले 9.29 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसमें 16,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। नई कीमत के बाद N8 वेरिएंट 9.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में मिलेगा। इस प्राइस रेंज में Bolero Neo का मुकाबला सीधे तौर पर Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Creta जैसी पॉपुलर SUVs से होता है।

इन वेरिएंट्स की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
हालांकि Mahindra ने सभी वेरिएंट्स की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। Bolero Neo के N10, N11 और N10 (O) वेरिएंट्स की कीमतें फिलहाल जस की तस रखी गई हैं।
N10 वेरिएंट: 9.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
N11 वेरिएंट: 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
N10 (O) वेरिएंट: 10.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

इंजन, फीचर्स और सेफ्टी में क्या है खास
Mahindra Bolero Neo अपने मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर और प्रैक्टिकल इंटीरियर के लिए जानी जाती है। इसमें कंपनी का भरोसेमंद mHawk100 डीजल इंजन दिया गया है, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ बेहतर माइलेज भी देता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो SUV में ABS के साथ EBD, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और इको मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह 7-सीटर SUV है, जिसमें रियर कैमरा और रिवर्स पार्किंग असिस्ट जैसे उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं, जो फैमिली यूज के लिए इसे एक मजबूत विकल्प बनाते हैं।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...