महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, फडणवीस के खिलाफ गिरीश कृष्णराव को दिया टिकट

कांग्रेस ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 23 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। उम्मीदवारों की ताजा सूची के साथ ही कांग्रेस पार्टी अब तक 71 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। ताजा सूची में कांग्रेस ने डिप्टी सीएम और बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ दक्षिण नागपुर से गिरीश कृष्णराव पांडव को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है ।

देखें पूरी लिस्ट

  • भुसावल – डॉ. राजेश तुकाराम मानवटकर
  • जलगांव – डॉ. स्वाति संदीप वाकेकर
  • अकोट – महेश गंगणे
  • वर्धा – शेखर प्रमोदबाबू शेंडे
  • सावनेर – अनुजा सुनील केदार
  • नागपुर दक्षिण – गिरीश कृष्णराव पांडव
  • कामठी – सुरेश यादवराव भोयर
  • भंडारा (एससी) – पूजा गणेश थवकुर
  • अर्जुन-मोरगांव (एससी) – दलीप वामन बंसोड
  • आमगांव (एसटी) – राजकुमार लोटुजी पुरम
  • रालेगांव – प्रोफेसर वसंत चिंदुजी पुरके
  • यवतमाल – अनिल बालासाहेब शंकरराव मंगुलकर
  • अरनी (एसटी)-जितेंद्र शिवाजीराव मोघे
  • उमरखेड़ (एससी) – साहेबराव दत्ताराव कांबले
  • जालना – कालियास किशनराव गोरटंट्याल
  • औरंगाबाद पूर्व – मधुकर कृष्णराव देशमुख
  • वसई – विजय गोविंद पाटिल
  • कांदिवली पूर्व – कालू बधेलिया
  • चारकोप-यशवंत जयप्रकाश सिंह
  • सायन कोलीवाड़ा – गणेश कुमार यादव
  • श्रीरामपुर (एससी) – हेमंत ओगले
  • निलंगा – अभयकुमार सतीशराव सालुंखे
  • शिरोल – गणपतराव अप्पासाहेब पाटिल

गौरतलब है कि महा विकास अघाड़ी में सीटों के बंटवारे पर चर्चा चल रही है और शनिवार को अंतिम बैठक होनी है। अब तक घटक दलों ने कांग्रेस, एनसीपी (एससीपी) और उद्धव सेना के लिए 90-90 सीटों का फॉर्मूला तय किया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा नेता पर मुस्लिमों ने बोला हमला, तो भड़क उठी सांप्रदायिक हिंसा, जल उठा पूरा इलाका

महाराष्ट्र में मतदान कब होगा?

यह बात ऐसे समय में सामने आई है जब महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक चरण में चुनाव होने हैं, तथा मतगणना 23 नवंबर (शनिवार) को होगी।