महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को मानसून सत्र की शुरुआत के साथ ही सूबे में मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका निभा रही बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, इस दो दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन ही बीजेपी के 12 विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। इन 12 विधायकों पर पीठासीन अधिकारी भास्कर जाधव से बदसलूकी करने का आरोप लगा है।

महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामे के साथ हुई मानसून सत्र की शुरुआत
जिन बीजेपी विधायकों को एक साल के निलंबित किया गया है उसमें संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरिश महाजन, अतुल भटखल्कर, पराग अलवणी, हरीश पिंपले, राम सातपुते, जयकुमार रावल, योगेश सागर, नारायण कूचे और कीर्ति कुमार का नाम शामिल है।
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई। सत्र की शुरुआत में ही बीजेपी विधायक ओबीसी आरक्षण, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) और कृषि मुद्दों को लेकर हाथों में बैनर थामे हुए महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
यह भी पढ़ें: मुस्लिमों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने दिया भड़काऊ बयान, सैफ अली खान के परिवार पर भी बदजुबानी
इसके बाद मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी बीजेपी विधायकों विभिन्न मुद्दे उठाते हुए जमकर हंगामा काटा। इसी हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के केबिन में बीजेपी और सरकार के विधायक आपस में भिड़ गए। इसी झड़प के बाद बीजेपी के 12 विधायकों पर यह कार्यवाही की गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine