महाराष्ट्र में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में इस आगामी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ‘एआईएमआईएम’ एक बार फिर अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाने उतरेगी। असदुद्दीन ओवैसी ने बीते सोमवार महाराष्ट्र में घोषणा की कि उनकी पार्टी इस चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
ओवैसी ने सोमवार को कहा कि औरंगाबाद से पूर्व लोकसभा सांसद इम्तियाज जलील आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगे। मीडिया से बात करते हुए औवेसी ने चार उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इसमें विधायक मुफ्ती इस्माइल, शाह फारूक अनवर, फारूक शबादी और रईस लश्करिया भी शामिल हैं।
मुफ्ती इस्माइल वर्तमान में मालेगांव सेंट्रल सीट से विधायक हैं, जबकि अनवर धुले शहर से विधायक हैं। इम्तियाज जलील के निर्वाचन क्षेत्र की घोषणा नहीं की गई है। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें शिवसेना के संदीपन भुमरे से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने अलापा अखिलेश का राग, सीएम योगी पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान ओवैसी ने बीते महीने लोकसभा में पेश किये गए वक्फ संशोधन बिल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अजित पवार की पार्टी एनसीपी को इसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजित पवार कहते हैं कि उन्होंने बीजेपी से हाथ मिला लिया है, लेकिन धर्मनिरपेक्षता नहीं छोड़ी है। अगर ऐसा है तो उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार के इस बिल का विरोध करना चाहिए।