किसान आंदोलन की वजह से महागठबंधन में दरार, कांग्रेस ने खड़े किये बड़े सवाल

हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राजद दोनों ने महागठबंधन में शामिल होकर एकसाथ चुनाव लड़ा था, लेकिन दिन प्रतिदिन बड़ा रूप लेते जा रहे किसान आंदोलन ने अब इस महागठबंधन में भी दरार डालना शुरू कर दिया है। कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी नेताओं द्वारा विपक्षी नेताओं को ही घेरा जा रहा है।

कांग्रेस नेता ने लगाया बड़ा आरोप

दरअसल, कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार हमलावर नजर आ रहे राजद नेता तेजस्वी यादव पर कांग्रेस ने बड़ा सवाल उठाया है। बिहार कांग्रेस के युवा नेता  और सुल्तानगंज विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे ललन कुमार ने कहा कि बिहार में किसान आंदोलन के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि आंदेालन की घोषणा के बाद भी पार्टी के बड़े नेता सड़कों पर नहीं उतर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसे आंदेालन के लिए ठोस रणनीति बनानी होगी और बड़े नेताओं को भी सड़कों पर उतरना होगा। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में विपक्ष स्पष्ट रूप से सड़कों पर दिख रहा है, लेकिन बिहार में स्थिति अलग है। उन्होंने कहा कि अब दिखावे से काम नहीं चलने वाला है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रगान को लेकर ममता ने मोदी सरकार को दी बड़ी चुनौती, उठाया CAA-NRP का मुद्दा

इससे पहले कांग्रेस के कदवा क्षेत्र से विधायक शकील अहमद खान ने भी इस आंदोलन को लेकर महागठबंधन के नेताओं पर सवाल उठाए थे।