बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से महागठबंधन में मायूसी छाई हुई है। ऐसी ही मायूसी राजद मुखिया लालू यादव में भी देखने को मिली है। दरअसल, बिहार चुनाव के नतीजे देखने के बाद से लालू काफी मायूस और चिंतित नजर आ रहे हैं। यह दावा उनके डॉक्टर उमेश प्रसाद किया है। उनका कहना है कि लालू यादव आज सुबह के बाद से काफी मायूस और चिंतित हैं, जो कही ना कही बिहार चुनावों में महागठबंधन के पिछड़ने का ही असर है।

लालू यादव एम्स में हैं भर्ती
बताया जा रहा है कि बिहार में मिली हार से लालू यादव इतने निराश थे कि उन्होंने जेल आईजी की पूर्व अनुमति के साथ आने वाले आगंतुक से मिलने से इनकार कर दिया।
बिहार चुनाव में महागठबंधन को मिली हार बीते कुछ दिनों में लालू को मिला दूसरा बड़ा झटका है। इसके पहले झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव की जमानत याचिका को 27 नवंबर तक के टाल दिया था। जिसकी वजह से वह जेल से बाहर नहीं आ सके थे। उनके बेटे और महागठबंधन की अगुवाई करने वाले तेजस्वी यादव ने भी दावा किया था कि बिहार की जीत की ख़ुशी वह अपने पिता लालू के साथ मनाएंगे।
बीते कुछ दिनों से चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद मुखिया लालू यादव रांची के रिम्स के केली बंगले में इलाज करवा रहे हैं। लालू यादव की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उनकी किडनी सही से काम नहीं कर रही है। डॉक्टर का कहना है कि अगर यही हालत रहे तो उन्हें डायलिसिस की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: ओवैसी की पतंग ने काट दिया महागठबंधन की डोर, सुपरहिट रही AIMIM
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को हार का मुंह देखना पड़ा है। इस चुनाव में महागठबंधन को 110 सीटें ही प्राप्त हो सही हैं, जबकि उनके चिर प्रतिद्वंदी एनडीए को 125 सीटों पर जीत हासिल हुई है। पूर्ण बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत रहती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine