आज यानि 27 फरवरी 2021 को माघ मास की पूर्णिमा है। माघ पूर्णिमा माघ मास का अंतिम त्योहार है और आज शनिवार है इसलिए इस पूर्णिमा को शनिवारी पूर्णिमा भी कहा जा सकता है। तो ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न करने कायह अद्भूत मौका है। क्योंकि यह शनिवारी पूर्णिमा है और अगर आप चाहते हैं कि तथा आपकी कुंडली में शनि की स्थिति ठीक नहीं है, शनि की साढ़े साती में है, ढैय्या में है, महादशा, अंतरदशा में हैं जिसकी वजह से जीवन में किसी भी तरह की परेशानी है उससे मुक्ति पाना, उससे शांति पाना है तो आज आप एक छोटे से सरल उपाय से आप इन सब झंझटों से मुक्ति पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं शनिवारी पूर्णिमा के उपाय के बारे में।
शनि की शांति के लिए आपको आज इस माघ मास की पूर्णिमा के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। अगर आप किसी पवित्र नदी पर नहीं जा सकते हैं तो आप घर ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें। स्नान के बाद आज आप भगवान शिव को काले तिल मिले जल से अभिषेक कराएं।
साथ ही शाम के समय आपको शनिदेव का अभिषेक सरसों के तेल से करना चाहिए। अगर आज आप ऐसा करते हैं तो शनि की वजह से आपके जीवन में जो भी परेशानियां आ रहीं हैं वो खत्म हो जाएंगी। आज आप शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए दान भी अवश्य करें।
यह भी पढ़ें: मिथुन, कन्या, सिंह राशि वाले इन बातों का ध्यान रखें, जानें कैसा बीतेगा आज का दिन
अगर आप शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो आज आप किसी कुष्ठ रोगी को काला कंबल दान में दें। आज आप काली उड़द, काले तिल का भी दान जरुर करें। ऐसा करने से आपको शनिदेव का ही नहीं बल्कि महादेव का आशीर्वाद भी प्राप्त हो जाएगा।