मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के रुझान सामने आने लगे हैं। अभी तक के प्राप्त हुए रुझानों की माने तो इस उपचुनाव में बीजेपी अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही है। शुरूआती रुझानों में बीजेपी सूबे की 28 सीटों में से 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि सात सीट कांग्रेस के खाते में और एक सीट अन्य के खाते में जाती नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: शुरूआती रुझानों में छक्का मारकर बीजेपी फिर चैम्पियन
सूबे में मिल रही इस जीत से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी गदगद नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जाहिर भी की है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि राज्य की जनता ने एक बार फिर विकास और जनकल्याण के लिए संकल्पित बीजेपी को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय ले लिया है। यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है। प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के परिणाम को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और साथियों के साथ देख रहा हूं।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: जनादेश के तालाब में खिल रहा नतीजों का कमल…बुझ रहा लालू का लालटेन