बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान हो चुका है और 16 जिलों की 71 सीटों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। अब सभी राजनीतिक दल दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने गुरूवार को जनता से एक बड़ा वादा कर दिया है।
नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित
दरअसल, मुख्यमंत्री ने गुरूवार को पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकिनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे वोट की चिंता नहीं रहती है। इस बार कोरोना काल मे चुनाव की घोषणा हुई, काफी कम समय मिला। फिर काम करने का मौका मिला तो फिर आपके बीच आएंगे, अपाके साथ बैठेंगे और कोई समस्या शेष रह गई हो तो उसका समाधान करेंगे।
यह भी पढ़ें: रेलवे अस्पताल के शौचालयों का रंग देख भड़की सपा, बीजेपी पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा में नया वादा करते हुए कहा कि यदि फिर काम करने का मौक मिला तो थारूओं को आबादी के हिसाब से रिजर्वेशन दिया जाएगा।