लखनऊ। राजधानी में शनिवार को एलएलबी समेत सम्पूर्ण पीजी प्रवेश परीक्षा में लखनऊ विश्वविद्यालय(एलयू) प्रशासन की मनमानी के खिलाफ छात्रों का गुस्सा सड़क पर उतर आया। पुलिस प्रशासन ने उनको कहीं जाने नहीं दिया तो छात्र जमीन पर बैठकर अपनी आवाज को बुलंद करते नजर आए।
यह भी पढ़ें: त्योहारों में लिपस्टिक के इन शेड्स को चुन कर अपनी ख़ूबसूरती में लगाये चार चांंद
जमीन पर बैठे छात्र प्रवेश समन्वयक अनिल मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग कर रहे थे। छात्रों का आरोप था कि अनिल मिश्र भ्रष्टाचारी है उनको तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटाया जाए। लखनऊ विश्वविद्यालय (एलयू) के छात्रों ने विश्वविद्यालय के अंदर प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद कर दिया गया है।
जमीन पर बैठ गये एलयू के छात्र
छात्र महेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रवेश परीक्षा दी पहली सूची से संतुष्ट है। फिर दूसरी सूची जारी की गई उसमें घोटाला किया गया है। पैसा लेकर प्रवेश करते हैं। यह पैसा कुलपति तक जाता है। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा में भेदभाव किया गया है। पूंजीपतियों को प्रवेश करने के लिये घोटाला किया गया है। जवाबदेही से बच रहे हें। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और अंतिम क्षण तक लड़ते रहेंगे। तीन प्रमुख मांग है कि एलएलबी समेत पीजी की परीक्षा दोबारा कराई जाए, प्रवेश समन्यवक को हटाया जाए और पीएचडी प्रवेश परीक्षा में आरक्षण नियमावली का पालन हो।