सितंबर की शुरुआत के साथ ही बैंकिंग, कार, पीएफ, आधार से जुड़े कई नियम भी लागू हो गए हैं, जो सीधे आप पर असर डालते हैं। कई बैंकों ने अपने ब्याज की दर में बदलाव किए हैं तो पीएफ से जुड़े नियम भी बदल गए हैं। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आज से किन-किन नियमों में बदलाव होने वाले हैं ताकि आप भी उसके अनुसार ही अपना काम कर सकें।

ईपीएफओ की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, पीएफ खाता धारकों को अपने खाते को आधार से लिंक करवाना आवश्यक है। इसके लिए 1 सितंबर आखिरी डेट तय की गई थी। ऐसा ना करवाने पर ग्राहकों के खाते में नियोक्ता की ओर से भेजे जाने वाले पैसों में दिक्कत आ सकती है और वो उनके खाते में क्रेडिट नहीं होंगे। यानी 1 सितंबर से अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार से लिंक करना अनिवार्य है।चेक पेमेंट को लेकर बदल रहे नियम1 सितंबर से कई बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम लागू करने जा रहा है। इस सिस्टम के लागू होने के बाद जो लोग 50 हजार रुपये से ज्यादा का चेक दे रहे हैं, उनके लिए दिक्कत हो सकती है। ऐसे में बड़े अमाउंट के चेक पर आपको बैंक को अलग से भी जानकारी देनी होगी। एक्सिस बैंक आज से ये नियम लागू करने जा रहा है।जीएसटी आर-1 में बदलावअगर किसी पंजीकृत कारोबारी ने पिछले दो महीने के दौरान फार्म जीएसटीआर-3बी में रिटर्न नहीं भरी है तो ऐसे पंजीकृत व्यक्ति को माल या सेवाओं या दोनों की दी गई आपूर्ति का विवरण फॉर्म जीएसटीआर-1 में दाखिल करने की मंजूरी नहीं मिलेगी।
सीएम योगी का बड़ा ऐलान, पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर राजधानी लखनऊ में बनेगा भव्य मंदिर
1 सितंबर से जीएसटी नियम-59 (6) अमल में आ जायेगा और जीएसटीआर का इस पर असर पड़ेगा।पीएनबी ने किए ये बदलावपंजाब नेशनल बैंक ने सेविंग बैंक अकाउंट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। 1 सितंबर से नई दरें लागू होंगी। PNB की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक की सेविंग खाते पर ब्याज दरें 0.10 फीसदी तक घटा दी है। नई ब्याज दर 2.90 फीसदी सालाना होगी। जो फिलहाल 3 फीसदी सालाना है।PNB के अनुसार, नई ब्याज दरें बैंक के मौजूदा और नए खाताधारकों पर लागू होंगी।कार में एयर बैग होना जरूरी यह नियम कार में सेफ्टी के लिए दिए जाने वाले एयर बैग्स को लेकर है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine