सीएम योगी का बड़ा ऐलान, पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर राजधानी लखनऊ में बनेगा भव्य मंदिर

ओडिशा पुरी में विख्यात जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ती हैं। यूपी के सीएम योगी आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए है। पुरी ही नही अब राजधानी लखनऊ में भी भव्य जगन्नाथ मंदिर बनने जा रहा है। खास बात यह है कि इस मंदिर को भी हूबहू रूप रेखा दी जाएगी। यूपी सरकार ने प्रवासी उड़िया समाज के लोगों के लिए 5 एकड़ की जमीन स्वीकृत कर ली गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान को हिंदुत्व के एजेंडे के तौर पर देखा जा रहा है। योगी के इस फैसले से उत्तर प्रदेश में भगवा सियासत के लिए आग मे घी डालने के बराबर है।

भव्य होगा मंदिर

इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे। ओडिशा के बाबा जगन्नाथ धाम की काफी मान्यता है। ऐसा कहा जाता है कि यह धरती का बैकुंठ है। जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और उनकी बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना की जाती है।

अब आप पुरी ना जाकर यूपी में भी जगन्नाथ बाबा को दर्शन कर पाएंगे। यूपी सीएम योगी की घोषणा के बाद यूपी में भी जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा।

सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

सीएम योगी ने सूबे की सत्ता संभालने के बाद कुछ फैसले लेकर बीजेपी में अपनी मजबूत जगह बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदुत्व की सिर्फ बात ही नहीं करते, बल्कि हिंदुत्व को लेकर समय-समय पर बड़े ऐलान भी करते हैं। ऐसे में यूपी में जगन्नाथ मंदिर के निर्माण को लेकर बड़े ऐलान ने विपक्षी दलों में खलबली पैदा कर दी है।

कल्याण सिंह के त्रयोदशी संस्कार में कई दिग्गज होंगे शामिल, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

उड़िया समाज के एक लाख लोग लखनऊ में

बताया जा रहा है कि लखनऊ में ओडिशा के लोगों की लगभग एक लाख आबादी रहती हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में काम करते हैं। लखनऊ का उड़िया समाज 1994 से सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करता रहा है। ऐसे में संघ परिवार और बीजेपी का मूल एजेंडा, जिसका सदैव झुकाव हिंदुत्व की ओर रहा है। उसे इस घोषणा के बाद और तेज़ धार मिलेगी। उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।