बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत हुए मतदान की गणना जारी है। अभी तक के आए रुझानों में नीतीश सरकार अपना किला बचानें में कामयाब दिख रही है। यहां एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती नजर आ रही है। बीजेपी के नेतृत्व वाले इस गठबंधन को मिल रही बढ़त को देखकर बीजेपी और जेडीयू के सभी नेता ख़ुशी में लबरेज भी नजर आ रहे हैं, लेकिन राजद समर्थित महागठबंधन कभी भी बाजी पलट सकती है।
जब बिहार में मतगणना शुरू हुई थी तो शुरूआती रुझानों में महागठबंधन बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन फिर आए ट्विस्ट में वह पिछड़ती चली गई और एनडीए आगे आ गई। हालांकि अभी तक के रुझानों में महागठबंधन ज्यादा पीछे नजर नहीं आ रही है।
अगर दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों पर नजर आदें तो अभी तक सिर्फ 16 फीसदी वोटों की ही गिनती हुई है। बिहार की 99 सीटें ऐसी हैं जिसमें वोटों का अंतर 2000 वोटों से भी कम है। वहीं 54 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जिसमें वोटों का अंतर 1000 से भी कम है। जबकि 28 सीटें ऐसी हैं जहां 500 वोटों से भी कम का अंतर है। जाहिर है कि ये सीटें कभी भी रुझान बदल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश उपचुनाव: शिवराज किले में भी खिल रहा कमल, कांग्रेस का पंजा चोटिल
आपको बता दें कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। शुरूआती रुझानों में एनडीए महागठबंधन से आगे चल रही है। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक़, बीजेपी 72, जेडीयू 50, राजद 65, कांग्रेस 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा AIMIM 3, बसपा 2, हम 1, विकासशील इंसान पार्टी 5, लोजपा 1, और निर्दलीय 4 सीटें जीतती दिख रही हैं।