पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सियासी उठापटक का दौर जारी है। इसी सियासी उठापटक के बीच सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल हो चुके है, जो सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई है। हालांकि इस बार तृणमूल कांग्रेस के लिए एक राहत भरी खबर आई है। दरअसल, तृणमूल छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके दो विधायकों ने वापसी की ओर इशारा दिया है।
ममता से मिलने वाले इन विधायकों ने दिया ये नाम
मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दो विधायकों विश्वजीत दास और सुनील सिंह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। उनकी इस मुलाक़ात के बार कयासों के बाजार गर्म हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों विधायकों ने ममता बनर्जी से यह मुलाकात विधानसभा भवन की। बनगांव उत्तर से विधायक विश्वजीत और नोआपाड़ा के विधायक सुनील ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की कविता पर सुरजेवाला ने जड़ दी चोटीली शायरी, लगाए बेहद गंभीर आरोप
आज इस मुलाकात के बाद फिर से अटकलें तेज़ है कि क्या ये दो विधायक U टर्न लेंगे? करीब 20 मिनट तक दोनों विधायकों के साथ ममता बनर्जी की बैठक हुई। दोनों विधायकों का कहना है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में कुछकाम काज को लेकर बातचीत करने के लिए मिलने गए थे।