लक्ष्य सेन मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में, मालविका बंसोड़ पहले ही राउंड में बाहर

कुआलालंपुर। भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में शानदार आगाज करते हुए पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। लक्ष्य ने मंगलवार को सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त दी।

24 वर्षीय लक्ष्य सेन ने 70 मिनट चले मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज तेह को 21-16, 15-21, 21-14 से हराया। ऑस्ट्रेलियाई ओपन का पिछला खिताब जीतकर आ रहे लक्ष्य ने विषम परिस्थितियों के बावजूद धैर्य और आक्रामक खेल का शानदार प्रदर्शन किया।

विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर मौजूद और 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य का अगला मुकाबला फ्रांस के छठी वरीयता प्राप्त क्रिस्टो पोपोव और हांगकांग के ली चेउक यिउ के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

वहीं महिला एकल में भारत की मालविका बंसोड़ का अभियान पहले दौर में ही समाप्त हो गया। बाएं घुटने की चोट से उबरकर छह महीने बाद कोर्ट पर लौटी मालविका को थाईलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त और पूर्व विश्व चैंपियन रत्चनोक इंतानोन के खिलाफ 11-21, 11-21 से सीधे गेमों में हार झेलनी पड़ी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...