बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों में मतदान हो चुका है और अब सिर्फ एक चरण ही बाकी है। सभी दलों के प्रत्याशी अपनी अपनी सीटों पर जीत का परचम लहराने के लिए साम दाम दंड भेद सब कुछ अपनाते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही सूबे में खूनी खेल भी शुरू हो गया है। कई जगह तो यह चुनाव बंदूक के दम पर लड़ा जा रहा है। इसकी बानगी समस्तीपुर के कल्यानपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिली, जहां बाइक सवार बदमाशों ने क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी को गोली मार दी। घायल अवस्था में प्रत्याशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी को बदमाशों ने मारी गोली
दरअसल, समस्तीपुर की कल्याणपुर विधानसभा से क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी संजय दास चुनाव मैदान में हैं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर स्थित अपने आवास से संजय दास अपने बॉडीगार्ड के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान वह कुछ दूर बढे ही थे, तभी अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी को रोककर बात करना शुरू किया। इस दौरान बाइक सवार एक बदमाश ने प्रत्याशी पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि जबतक प्रत्याशी के बॉडीगार्ड अपनी पिस्टल निकालते तबतक प्रत्याशी वहां से फरार हो गए।
आनन-फानन प्रत्याशी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉक्टर ने संजय दास के पैर में लगी गोली को निकाल कर इलाज शुरू कर दिया है।
उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी सक्रीय नजर आ रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले बदमाश को क्रांतिकारी पार्टी के प्रत्याशी पहचानते हैं।
यह भी पढ़ें: अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बोले अमित शाह- इमरजेंसी की याद ताजा हो गई
बिहार चुनाव में इससे पहले 24 अक्टूबर को प्रचार के दौरान शिवहर जिले में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार श्रीनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine