माता-पिता के लिए अपने बच्चे की मुस्कुराहट से ज्यादा कीमती कोई दूसरी चीज नहीं होती है। ऐसे में अक्सर बच्चे के साथ खेलने या फिर उन्हें हंसाने के लिए माता-पिता गुदगुदी का सहारा लेते हैं। पर क्या आप जानते हैं अपने बच्चे के चेहरे पर एक मुस्कान लाने के लिए जो गुदगुदी आप उसे करते हैं वो उसे नुकसान तक पहुंचा सकती है। आइे जानते हैं आखिर क्यों छोटे बच्चों को गुदगुदी करना सही नहीं है।
क्या छोटे बच्चे को गुदगुदी करना सही है ?
गुदगुदी शरीर में महसूस होने वाली एक सनसनी है, जो शरीर के किसी खास अंग को छूने से हो सकती है। आम तौर पर गुदगुदी दो तरह की होती है। पहली, नाइस्मिसिस (Knismesis) – अच्छा महसूस करवाने वालीऔर दूसरी, गार्गलेसिस (Gargalesis) -तेज महसूस होने वाली।
नाइस्मिसिस (Knismesis)- इस तरह की गुदगुदी के लिए माना जाता है कि कई वर्षों से मां और शिशु के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इस तरह की गुदगुदी का सहारा लिया जाता है । इस तरह की गुदगुदी मां और बच्चे के बीच व्यवहार बनाने और बातचीत करने का भी एक जरिया हो सकती है। इस तरह की हल्की-फुल्की गुदगुदी अगर छोटे बच्चों को की जाए, तो यह उनके लिए बेहतर अनुभव हो सकता है।
गार्गलेसिस (Gargalesis)- गुदगुदी को अच्छे और दर्द के अनुभव दोनों से जुड़ा हुआ पाया गया है। अगर बच्चे को बहुत ज्यादा गुदगुदी की जाए, तो यह उसके लिए नुकसानदायक हो सकती है। आइए जानते हैं गुदगुदी करने से बच्चों को होने वाले ऐसे ही कुछ नुकसान के बारे में।
यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे हड्डियों को कमजोर कर रही आपकी ये गलतियां, अभी सुधार लें वरना बहुत पछताएंगे
बाल रोग विशेषज्ञों के अनुसार पैदा होने के 4 महीने बाद शिशु हंसना और 6 महीने बाद गुदगुदी करने पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू करता है। 6 महीने से कम उम्र के शिशु को गुदगुदी समझ नहीं आती है। यह उनके लिए एक स्पर्श मात्र होता है। ऐसे में माता-पिता जब शिशु को हंसाने के लिए गुदगुदी करते हैं, तो उनके भीतर पैदा असंतोष की भावना उन्हें बच्चों को और अधिक गुदगुदी करने के लिए प्रेरित करती है। ऐसे में शिशु को हंसाने के लिए, माता-पिता अनजाने में ही उसके लिए दर्द या परेशानी पैदा करने लगते हैं। जिसकी वजह से बच्चा न सिर्फ असहज महसूस करता है बल्कि लंबे समय में डर का शिकार भी हो सकता है। यही कारण है कि कई बार माता-पिता अपने बच्चे के डर से नींद से जागने की शिकायत करते हैं। ऐसे बच्चे मच्छर के काटने पर भी बेहद सतर्क और सवेदंनशील बने रह सकते हैं। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि माता-पिता 6 महीने की उम्र से पहले बच्चे की स्पर्श संवेदना के साथ खिलवाड़ न करें। उन्हें गुदगुदी से परिचित कराने से पहले इसे विकसित होने दें। 6 महीने के बाद भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गुदगुदी परेशान करने वाली न हो, गुदगुदी हमेशा बच्चे को पसंद आने पर ही करनी चाहिए। अपने बच्चों को अपनी पसंद का शारीरिक स्पर्श थोपने के बजाय उसे खुद इस बात का चुनाव करने दें कि वो आपके साथ कैसे खेलना चाहता है।