सिर्फ 10 प्वाइंट में जानें उत्तर प्रदेश के वोटरों से भाजपा ने किए क्या बड़े वादे

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र (BJP’s Manifesto) जारी कर दिया है. गौरतलब है कि राज्य में सात चरणों में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) हो रहे हैं, जिसके तहत पहले चरण का मतदान गुरुवार 10 फरवरी को होना है. पहले चरण के लिए आज यानी मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ (Sankalp Patra) जारी किया. इस अवसर पर राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी वहां मौजूद थे. भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में राज्य के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं. इसमें किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली से लेकर कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने तक का आश्वासन दिया गया है. बीजेपी के अनुसार उसने इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि ‘आने वाले सालों में उत्तर प्रदेश तरक्की के मामले में देश में शीर्ष स्थान पर हो. पिछले 5 सालों में भाजपा सरकार ने इसके लिए भरपूर प्रयास भी किया गया है.’

BJP का संकल्प पत्र, बड़ी बातें…

मिशन आत्मनिर्भर एसएचजी (SHG) की घोषणा होगी, जिसके लिए 5 हजार करोड़ का कोष निर्धारित किया जाएगा. इसके तहत राज्य में 5 लाख नए महिला स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे. बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना का लाई जाएगी, इसके तहत राज्य के सभी गांवों का समग्र विकास होगा. प्रत्येक ग्राम पंचायत में गरीब कल्याण मेले आयोजित किए जाएंगे, जिससे सरकारी योजनाओं के लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों पर पहुंच पाएंगे. हर ग्राम पंचायत में जिम और खेल मैदान बनाए जाएंगे.

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बोली जाने वाली भाषाओं पर शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए सूरदास ब्रजभाषा अकादमी, गोस्वामी तुलसीदास अवधी अकादमी, केशनवदास बुंदेली अकादमी और संत कबीर दास भोजपुरी अकादमी स्थापित की जाएंगी. बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की स्मृति में एक स्मारक बनाने का वादा भी भाजपा के संकल्प पत्र में है.

प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के लिए तैयार किया जाएगा. इसके तहत 2 हजार करोड़ का पर्यटन कौशल कोष बनाकर और 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. भाजपा ने हर परिवार से एक व्यक्ति को रोजगार देने का वादा किया है. अगले 5 वर्षों में 3 करोड़ से अधिक रोजगार व स्वरोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मुफ्त स्कूटी दी जाएगी. UPPSC सहित सभी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी की जाएगी. सभी विभागों में रिक्तियों को जल्द से जल्द भरा जाएगा. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 2 करोड़ टेबलेट और स्मार्टफोन बांटे जाएंगे.

भाजपा ने घोषणा की है कि राज्य में एक बार फिर उसकी सरकार बनने पर अगले पांच सालों में सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त में बिजली दी जाएगी. 5 हजार करोड़ की मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू की जाएगी. राज्य के छोटे किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल, तलाब और टैंक निर्माण के लिए सहायता दी जाएगी. किसानों को आलू, टमाटर और प्याज जैसी सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थ मूल्य (MSP) सुनिश्चित किया जाएगा.

अगले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश को नंबर एक राज्य बनाने का संकल्प भी भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में लिया है. राज्य में 6000 डॉक्टरों और 10 हजार पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करने का वादा भी भाजपा ने किया है.

कृषि उत्पादों के भंडारण और प्रोसेसिंग के लिए 25 हजार करोड़ की लागत से सरदार वल्लभभाई पटेल एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन बनाया जाएगा. इसके तहत पूरे राज्य में छटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेंबर गोदाम प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण किया जाएगा.

गन्ना मिलों का नवीनीकरण किया जाएगा. इसके तहत 5 हजार करोड़ की लागत से गन्ना मिल नवीनीकरण मिशन चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत गन्ना मिलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा और स्थानी मांग के अनुसार नई सहकारी चीनी मिल भी स्थापित की जाएगी. यही नहीं गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा और देरी होने पर मिलों से ब्याज लेकर उसे किसानों को दिया जाएगा.

1000 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश में नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना की शुरुआत होगी. मछुआरा समुदाय के युवाओं को नदियों के आसपास ही लाइफ गार्ड की नौकरी देने का वादा भाजपा ने किया है. यही नहीं पिछड़े समुदाय के सदस्यों को 15 दिन के भीतर जाति प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत होली और दिवाली पर मुफ्त LPG सिलेंडर देने की घोषणा भी भाजपा ने की है. इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का वादा भी संकल्प पत्र में किया गया है. मां अन्नपूर्णा कैंटन के नाम से गरीबों को कम कीमत में भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में बम ब्लास्ट की साजिश का पर्दाफाश

स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों की जीवन गाथाओं को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. देवबंद की तरह ही रामपुर, मेरठ, आजमगढ़ कानपुर और बहराइच में भी एटीएस सेंटर बनाए जाएंगे. बुंदेलखड में जनरल बिपिन रावत डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने का वादा भी भाजपा के संकल्प पत्र में है. वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों की पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपये की जाएगी.