Kia Carens Clavis के नए HTE(EX) वेरिएंट लॉन्च, अब कम कीमत में सनरूफ और ऑटो AC; 7-सीटर फैमिली कार और हुई वैल्यू-फॉर-मनी

नई दिल्ली। किआ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय 7-सीटर फैमिली कार Carens Clavis के नए HTE(EX) वेरिएंट्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन वेरिएंट्स को खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया है, जो किफायती बजट में ज्यादा फीचर्स वाली फैमिली कार चाहते हैं। पहली बार किआ ने 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्काई लाइट इलेक्ट्रिक सनरूफ का विकल्प दिया है, जो अब तक केवल ऊंचे वेरिएंट्स तक ही सीमित था।

पहली बार 1.5 पेट्रोल इंजन के साथ सनरूफ

नए HTE(EX) ट्रिम की सबसे बड़ी खासियत स्काई लाइट इलेक्ट्रिक सनरूफ है, जिसे किआ ने पहली बार अपने 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। इसके साथ फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल यानी FATC भी दिया गया है, जिससे लंबी यात्राओं में केबिन का कंफर्ट और बेहतर हो जाता है। यह बदलाव Carens Clavis को मिड-बजट फैमिली सेगमेंट में और ज्यादा आकर्षक बनाता है।

एक्सटीरियर और केबिन में मिले नए अपडेट

HTE(EX) वेरिएंट के फ्रंट लुक को ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए इसमें एलईडी DRL और पोजीशन लैंप्स जोड़े गए हैं। केबिन के अंदर बेहतर रोशनी के लिए एलईडी केबिन लैंप्स दिए गए हैं। ड्राइवर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑटो अप/डाउन पावर विंडो का फीचर भी शामिल किया गया है, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में काफी काम आता है।

इंजन ऑप्शन और कीमतें

Kia Carens Clavis HTE(EX) वेरिएंट तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है।
1.5 लीटर पेट्रोल 7-सीटर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12,54,900 रुपये रखी गई है।
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल 7-सीटर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13,41,900 रुपये है।
1.5 लीटर डीजल 7-सीटर वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14,52,900 रुपये तय की गई है।

कम बजट में ‘ऑल-राउंडर’ फैमिली कार

किआ कैरेन्स क्लाविस लाइनअप में नया HTE(EX) ट्रिम उन परिवारों के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आया है, जो सीमित बजट में सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और जरूरी प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं। आमतौर पर इस सेगमेंट में ऐसे फीचर्स ऊंचे वेरिएंट्स में ही मिलते हैं, लेकिन किआ ने इन्हें अब ज्यादा सुलभ बना दिया है।

कंपनी का बयान: ग्राहकों की मांग का नतीजा

किआ इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) अतुल सूद ने कहा कि HTE(EX) ट्रिम का लॉन्च ग्राहकों से मिले फीडबैक पर आधारित है। उन्होंने बताया कि पहली बार G1.5 इंजन के साथ सनरूफ और FATC जैसे फीचर्स देकर Carens Clavis को भारतीय परिवारों के लिए और ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी बनाया गया है। यह नया वेरिएंट मौजूदा HTE(O) ट्रिम से ऊपर पोजिशन किया गया है और इसका उद्देश्य प्रीमियम फीचर्स को मास मार्केट तक पहुंचाना है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...