बीते दिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मिली खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की चिट्ठी ने नए सियासी संग्राम की कहानी गढ़ दी है। दरअसल, इस चिट्ठी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है और ममता बनर्जी पर हमला करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में एक हमला बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने बोला है।
खालिस्तानी नेता की चिट्ठी को लेकर बीजेपी ने बोला हमला
दरअसल, ममता बनर्जी को मिले इस खालिस्तानी नेता के ख़त का हिस्सा ट्वीट करते हुए अमित मालवीय ने लिखा है कि ममता बनर्जी लगातार पूर्वी पाकिस्तान समर्थकों के नारी (जय बांग्ला) का इस्तेमाल कर बांग्लादेश के स्वतंत्रता प्रेमी क्रांतिकारियों को अपमानित करती रही हैं और भारत के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी लगातार अपमानित करती हैं। ऐसे में यह आश्चर्यजनक नहीं है कि आईएसआई के समर्थन वाले खालिस्तानी एजेंट अब खुलेआम ममता बनर्जी का समर्थन अलगाववाद के अपने मुद्दे के लिए मांग रहे हैं।
आपको बता दें कि बीते दिन खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है, जिसमें स्वाधीन बंगाल और स्वाधीन महाराष्ट्र के लिए समर्थन की मांग की है।
यह भी पढ़ें: अब बंगाल में मचेगी बीजेपी के पायल की धूम, नड्डा की मौजूदगी में हुई एंट्री
पन्नू पर पाकिस्तान से फंडिंग लेकर भारत में खालिस्तान की मांग को बढ़ावा देने का आरोप है और भारत में उसके खिलाफ देशद्रोह के कई मामले दर्ज हैं, लेकिन इस सबके बावजूद उसे किसी का कोई डर नहीं है और अब वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से ये मांग कर रहा है कि इन दोनों राज्यों को भारत से अलग हो जाना चाहिए।