अब बंगाल में मचेगी बीजेपी के पायल की धूम, नड्डा की मौजूदगी में हुई एंट्री

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और चिर प्रतिद्वंदी समझी जा रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार अपनी ताकत बढाने की कवायद में जुटे हैं। अभी बीते दिन जहां तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रह चुके मनोज तिवारी को अपनी पार्टी में शामिल कर अपनी ताकत में इजाफा किया था, वहीं अब महशूर अदाकारा पायल सरकार ने कमल का दामन थामकर बीजेपी को नई मजबूती दी है।

पायल सरकार ने थामा बीजेपी का झंडा

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में गुरुवार को अभिनेत्री पायल सरकार ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष घोष ने उन्हें बीजेपी का झंडा थमाया। इस मौके पर पायल ने कहा कि बंगाल के विकास और जनता की सेवा के लिए वह बीजेपी में आई हैं।

उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री ने ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है, जब भाजपा ने सोनार बांग्ला अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत राज्यभर के दो करोड़ लोगों से बंगाल की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे जा रहे हैं। कोलकाता में जन्मीं पायल सरकार भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने दर्जनों बंगाली फिल्मों और हिंदी टीवी में काम किया है। वह कई वेबसीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने बताया है कि चुनाव प्रचार के दौरान अभिनेत्री पायल सरकार पार्टी की स्टार प्रचारक होंगी।

यह भी पढ़ें: टोपी ने गर्म की यूपी की सियासत, अखिलेश और सीएम योगी में छिड़ी तीखी बहस

पायल सरकार ने साल 2004 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही टेलीफिल्म्स में करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पॉपुलर डायरेक्टर अनुराग बासु की हिंदी सीरियल जैसे- लव स्टोरी, वक्त और लेडिज स्पेशल में काम किया है। वह पॉपुलर बंगल मैग्जीन ‘उनिश कुरी’ के कवर पेज पर आ चुकी हैं। साल 2010 में फिल्म ‘ले चक्का’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का आनंदलोक अवॉर्ड जीत चुकी