गांव में घुसा जंगली हाथी, दो लोगों को कुचला, मची अफरातफरी

 नवादा नवादा जिले में गुरुवार की सुबह जंगल से भटककर गांव की ओर आये हाथी ने दो अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिले के नारदीगंज थाना इलाके में सुबह बभनौली गांव में बिनोद चौहान और हिसुआ थाना इलाके के सकरा गांव के रिटायर्ड शिक्षक आनंदी सिंह को कुचलकर मार डाला।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट तय, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक

गांव में घुसा जंगली हाथी, दो लोगों को कुचला, मची अफरातफरी: बताया गया कि हाथी को इसी जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना इलाके के जंगलों में एक दिन पूर्व देखा गया था। यह इलाका झारखंड के जंगलों से मिलता है। सिरदला के जंगलों में हाथी ने कई महुआ शराब की भठियों को तोड़ा था तब जंगल से लोग भाग खड़े हुए थे।

गांव में घुसा जंगली हाथी, दो लोगों को कुचला, मची अफरातफरी: इस बीच बीती रात हाथी नारदीगंज थाना इलाके के बभनौली गांव में देखा गया। जिसने आज सुबह बिनोद चौहान को मार डाला। उसके बाद सकरा गांव की ओर गया। दो लोगों की मौत से इलाके में अफरा तफरी मची है। सूचना वन विभाग को दी गई है। गया से वनकर्मियों की टीम को बुलाया गया है। इसके पूर्व वर्ष 2010 में रजौली के जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रों में पहुंचे हाथी ने एक को मौत के घाट उतार दिया था ।