केदारनाथ यात्रा : धाम में 24 घंटे बंद होने का किया एलान, यात्रियों को हो सकती परेशानी, जानें क्या है वजह

केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे यात्रियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बता दे, धाम में 24 घंटे के लिए बंद का आदेश किया गया है। ऐसे में यहां पहुंचने वाले सभी यात्रियों को असुविधाएं हो सकती हैं।

भूमि अधिग्रहण और नोटिस को लेकर केदारनाथ धाम में व्यापार संघ का 24 घंटे बंद का एलान है। केदारनाथ में सभी दुकानें और तमाम ढाबे सभी बंद हैं। अपनी मांगों को लेकर केदारनाथ में सभी व्यापारियों, तीर्थपुरोहित और हक-हकूकधारियों ने यहां जुलूस प्रदर्शन निकाला।

जानकारी के मुताबिक, शासन और प्रशासन के खिलाफ व्यापारियों, तीर्थपुरोहितों ने अपना आक्रोश दिखाया है। कहा, पुननिर्माण में सहयोग के बाद भी भूमि अधिग्रहण को लेकर अभी स्पष्ट नीति तैयार नहीं हो पाई है। साथ ही सरकारी भूमि में अतिक्रमण के मामले में प्रशासन ने नोटिस भेजा है।

यह भी पढ़े : बार डांसर हत्याकांड : घर को अकेली संभालती थी श्रेया, हर महीने भेजती थी 30,000 रुपये, बहन ने बयां किया दर्द