बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस कैटरीना कैफ काफी दिनों से बड़े पर्दें पर नजर नहीं आई है, ऐसे में उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है, अभिनेत्री जल्द ही आने वालें दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाली है। कैटरीना की इन फिल्मों की लिस्ट में सलमान खान की टाइगर 3 भी शामिल है। इस बीच कैटरीना की फिल्मों को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कैटरीना कैफ जल्द ही साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली है, अभिनेत्री विजय सेतुपति के साथ मिलकर एक एक शानदार फिल्म में काम करने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति जल्द ही मशहूर निर्देशक श्रीराम राघवन की अगली फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। इस आगामी फिल्म में दोनों दिग्गज कलाकार बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले है।
यही वजह है कि इन दिनों दोनों कलाकारों ने अपने अपने किरदार की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा फिल्म के मेकर्स अपने अपने हिस्से की तैयारी में जुटे हुए है। हालांकि फिल्म के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मेकर्स ने इसकी कहानी अब तक गुप्त ही रखा है।
लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म का ऐलान मेकर्स कर सकते है। इस खबर के सामने आने के बाद दोनों कलाकारों के चाहने वाले इस फिल्म के ऐलान का इंतजार बेसब्री से कर रहे है। अगर ऐसा हुआ तो विजय सेतुपति दूसरी हिंदी फिल्म में काम करने जा रहे है। इससे पहले उनकी फिल्म मुंबईकर है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14: आधी रात में दिखाया गया गया विकास गुप्ता को शो से बाहर का रास्ता
जिसको पूरा करने में वो लगे हुए है। वहीं आने वाले दिनों में विजय सेतुपति जल्द ही साउथ फिल्म मास्टर में नजर आने वाले है। जिसमे उनके अलावा अभिनेता थालापथि विजय अहम रोल में नजर आने वाले है। मास्टर फिल्म 13 जनवरी को सीधे सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine