बॉलीवुड की हसीन अदाकारा कैटरीना कैफ आम तौर पर गंभीर मूड में नजर आती हैं, लेकिन शनिवार को वह काफी क्रेजी दिखाई दीं। अपने हेयरस्टाइल के साथ प्रयोग करते हुए वह नजर आईं। कैटरीना कैफ ने अपना फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, जिसमें वह दोस्तों के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। वीडियो में कैटरीना कैफ मस्ती करती दिख रही हैं और नए-नए हेयरस्टाइल्स के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। उन्हें ग्रे टैंक टॉप और डेनिम बॉटन पहन रखा है। अपने बालों को नए-नए तरीके से संवारते हुए कैटरीना कैफ जोर से हंसती दिख रही हैं।

वीडियो शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने लिखा है, ‘सैटरडे नाइट में चिल। सायरा कबीर ने बताए हेयर ट्रिक्स।’ बता दें कि सायरा कबीर फिल्ममेकर कबीर खान और मिनी माथुर की बेटी हैं। इस वीडियो को कैटरीना कैफ के फैन्स ने भी काफी पसंद किया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘यह बहुत क्यूट है यार।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘माय क्यूट बेबी।’ इससे पहले शनिवार को सुबह कैटरीना कैफ मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गई थीं। एयरपोर्ट में एंट्री से पहले वह फोटोग्राफर्स को देखकर मुस्कुराई थीं और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया था।

इस बीच सायरा की मां मिनी माथुर ने भी हाउस पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में सन्नी कौशल भी नजर आ रहे हैं, जो एक्टर विक्की कौशल के भाई हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के रिलेशनशिप की चर्चाएं अकसर चलती रही हैं। नए साल के मौके पर भी रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों अपने भाई-बहनों के साथ अली बाग में छुट्टियां बिताने गए हैं। कैटरीना कैफ अपनी बहन इसाबेल के साथ गई थीं, जबकि विक्की कौशल के साथ भी उनके भाई सन्नी कौशल थे।
यह भी पढ़ें: एक फरवरी से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल,जारी दिशा-निर्देश
पिछले दिनों भी कैटरीना कैफ की एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस फोटो में कैटरीना कैफ किसी शख्स के सीने पर सिर रखकर आराम फरमाती नजर आई थीं। उन्होंने जिस शख्स के सीने पर अपना सिर रखा था, उसका चेहरा नहीं दिख रहा था। हालांकि उनकी इस तस्वीर पर लोग कयास लगा रहे थे कि वह कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल ही थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine