बॉलीवुड की हसीन अदाकारा कैटरीना कैफ और मशहूर अभिनेता विक्की कौशल के प्यार के चर्चे इन दिनों पूरी इंडस्ट्री में है। हालांकि इसे लेकर अभी दोनों ने कोई ऑफिसियल बयान जारी नहीं किया है। इसे लेकर दोनों ही कलाकारों ने अभी चुप्पी साध रखी है।

बता दें कि अक्सर विक्की कौशल को एक्ट्रेस के घर पर पार्टी या फिर सेलिब्रेशन के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया है। दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही में कैटरीना कैफ ने खुद की इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिस पर कई तितलियां बनीं नजर आ रही हैं। तस्वीरें देख फैंस कयास लगा रहें है कि कैटरीना इस फोटो में विक्की कौशल को गले लगाए हुए है। इस बात का सबूत भी खुद फैंस ही दे रहे है।

दरअसल, कैटरीना कैफ डेनिम शर्ट में मस्टर्ड कलर की टी-शर्ट पहने व्यक्ति को गले लगाती नजर आ रही हैं। यह मस्टर्ड कलर की टी-शर्ट विक्की कौशल ने पहनी है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, कैटरीना और विक्की की ओर से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। फैन्स का कहना है कि दोनों साथ ही हैं।
इससे पहले न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते दोनों एक बार फिर सुर्खियों में आए थे। दोनों ने ही सेलिब्रेशन की फोटोज अलग-अलग शेयर की थीं, लेकिन फैन्स को पता लग गया था कि दोनों साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में शूटिंग करना इस सिंगर को पड़ा भारी, अचानक बहने लगा नाक से खून
दरअसल, कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह अपनी बहन इसाबेल कैफ संग बैठी नजर आ रही थीं। दोनों ने ही स्वेटर पहना हुआ था और कैटरीना ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में ‘सीक्वेंस माफिया’ लिखा था। सामने कांच के ग्लास में विक्की कौशल की फोटो आ गई, जिसका अहसास कैटरीना कैफ को कुछ देर बाद हुआ। उन्होंने तुरंत वह फोटो डिलीट कर दी, लेकिन तब तक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। इसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों ने न्यू ईयर साथ सेलिब्रेट किया।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					