क्रिकेट बड्डीज की जीत में करुणेश का शतक

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच करुणेश उपाध्याय (136) के तूफानी आतिशी शतक की बदौलत क्रिकेट बड्डीज ने आठवीं नीलम टी 20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में ट्रिपल सेवन क्लब को 65 रन से हराया। दिन के दूसरे मैच में तारिक क्लब ने करियर को 5 विकेट से मात दी।

मात्र छाया ग्राउंड पर क्रिकेट बड्डीज ने 19.5 ओवर में 207 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज आईसी अग्रवाल खाता भी नहीं खोल सके। उनके जोड़ीदार करुणेश उपाध्याय ने मात्र 57 गेंदों पर 9 चौके व 11 छक्के से आतिशी 136 रन ठोंक डाले।उनके बाद तेज नारायण (13) व नय्यर जमाल (17) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। ट्रिपल सेवन क्लब से महिराज सिंह ने 3 जबकि अमरदीप सिंह व अनिल सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में ट्रिपल सेवन क्लब निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 142 रन ही बना सका।

अजय कुमार (25), गुरबिंदर सिंह (14), मनीष सिंह (20), आनंद शास्त्री (17), अमरदीप सिंह (नाबाद 32) ही टिक कर खेल सके। क्रिकेट बड्डीज से तेज नारायण व नय्यर जमाल ने 2-2 विकेट चटकाए।इसी ग्राउंड पर दूसरे मैच में तारिक क्रिकेट क्लब ने करियर इलेवन को 5 विकेट से हराया। करियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 132 रन बनाए। डा.मुस्तफा नदीम (54) ने सर्वाधिक रन का योगदान किया।

तारिक क्रिकेट क्लब से अरुण व तारिक ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में तारिक क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीत लिया।मैन ऑफ द मैच सलामी बल्लेबाज विनोद सिंह ने 50 गेंदों पर 5 चौके, 3 छक्के से नाबाद 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई। उनके अलावा जसविंदर सिंह (14) व गोपाल यादव (नाबाद 22) ने भी उम्दा पारियां खेली। करियर से डा.जीतू ने 2 विकेट चटकाए।