बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा करीना कपूर खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली है और इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही है। इस दौरान करीना सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती है। हाल में करीना ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस तस्वीर में करीना कपूर अपने बेटे तैमूर और दोस्त एवं उनके छोटे से बच्चे के साथ दिखाई दे रही है। तस्वीर में नन्हे तैमूर और करीना की दोस्त का बेटा दोनों बेबी ट्रॉली में बैठे हुए हैं और अपने सामने पानी में बतखों को देख कर काफी उत्साहित हो रहे हैं। दरअसल इस तस्वीर के जरिये करीना ने तस्वीर में नजर आ रही अपनी करीबी दोस्त को जन्मदिन की बधाई दी है। करीना ने लिखा-‘कुछ दोस्ती का कोई टैग नहीं होता। कोई नाम नहीं होता। कुछ दोस्ती बुरे वक्त में साथ खड़ी होती हैं और हमेशा रहती हैं। हमारे लिए क्रेजी टीनएजर्स से लेकर क्रेजी बच्चों तक, ये हमेशा रहेगा। लव यू रीन्ज़। हैप्पी बर्थडे।’
यह भी पढ़ें: अर्शी खान से पंगा लेना विकास गुप्ता को पड़ा भारी, लटक सकती है कानूनी तलवार
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है। इस तस्वीर पर उनके फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियां भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आयेंगी। इसके अलावा करीना फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी।फिलहाल करीना घर पर अपनी फॅमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine