विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) लगातार चर्चा में बनी हुई है. क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक से फिल्म को खूब तारीफें मिल रही हैं. ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीरी पंडितों के पलायन का गंभीर मुद्दा उठाया गया है. फिल्म बीते दिनों कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) को लेकर भी चर्चा में रही. दरअसल, द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में कपिल शर्मा को लेकर कहा था कि फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें शो में इनवाइट नहीं किया गया. जिसके बाद कपिल शर्मा ट्रोल्स के निशाने पर आ गए.
कपिल शर्मा को ट्विटर पर ट्रोल किया जाने लगा और ‘द कपिल शर्मा शो’ के बॉयकॉट की मांग शुरू हो गई. ऐसे में अब इस पूरे मामले पर अनुपम खेर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सभी को इसके पीछे की सच्चाई बताई है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के स्टार अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में इस पूरे विवाद पर से पर्दा उठाया है और द कपिल शर्मा शो में फिल्म का प्रमोशन ना किए जाने के पीछे की वजह का खुलासा किया है.
अनुपम खेर ने बताया कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रमोशन के लिए उन्हें द कपिल शर्मा शो से 2 महीने पहले ही आमंत्रण मिला था. लेकिन, यह फिल्म इतने सीरियस मुद्दे पर बनी है कि उन्हें एक कॉमेडी शो में अपनी इस फिल्म को प्रमोट करना ठीक नहीं लगा. कपिल शर्मा ने अब यह वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर को शुक्रिया कहा है.
अनुपम खेर ने एक इंटरव्यू में कहा- ‘मुझे शो के लिए कॉल किया गया था, तब मैंने अपने मैनेजर से कहा कि यार फिल्म बहुत सीरियस मुद्दे पर है, मैं अपनी फिल्म को वहां प्रमोट नहीं कर सकता.’ वह आगे कहते हैं- ‘मैं अपना पॉइंट यहां रखना चाहता हूं. मुझे करीब 2 महीने पहले कॉल आया था. मैं 2-4 बार उस शो में जा चुका हूं और यह एक फनी शो है और एक फनी शो करना बहुत ही मुश्किल है.’
अशोक गहलोत ने फिर की राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग, बोले- चुनाव में हार-जीत होती रहती है
अनुपम खेर ने यह साफ कर दिया है कि कपिल शर्मा शो पर द कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन से कॉमेडियन ने नहीं, बल्कि उन्होंने खुद इनकार किया था. ऐसे में अनुपम खेर का यह वीडियो शेयर करते हुए कपिल शर्मा लिखते हैं- ‘अनुपम खेर पाजी इन गलत आरोपों पर से पर्दा उठाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी सारी मोहब्बत दी. खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए.’ वीडियो पर यूजर प्रतिक्रिया देते हुए कपिल शर्मा का सपोर्ट कर रहे हैं.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा का नाम किसी विवाद से जुड़ा है. पहले भी कई बार कपिल शर्मा विवादों में रह चुके हैं. कभी अपनी टीम के साथ विवाद के चलते तो कभी अन्य कारणों से कपिल शर्मा सुर्खियां बटोर चुके हैं. वहीं बात करें द कश्मीर फाइल्स की तो यह कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय पर आधारित फिल्म है. जिसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती की एक्टिंग की खूब तारीफ की जा रही है.