उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) में मिली करारी शिकस्त के बाद प्रदेश कांग्रेस के भीतर तूफान खड़ा हो गया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एक दूसरे पर हार ठीकरा फोड़ रहे हैं, तो वहीं कई नेताओं के बगावती तेवर भी खुलकर सामने आ रहे हैं. पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप लगने के बाद कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुझे निष्कासित करे. उन्होंने कहा कि उन पर लगे सभी आरोप गंभीर हैं. हरीश रावत ने कहा कि उनके समर्थक की ओर से जब ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं तो फिर मसला और भी गंभीर हो जाता है. रावत ने कहा कि पार्टी इन आरोपों के एवज में उन्हें निष्कासित कर सकती है.
हरीश रावत ने रणजीत रावत (Ranjit Rawat) के आरोपों पर ट्वीट कर कहा कि, ”पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है. यह आरोप मुझ पर लगाया गया है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे. होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए.”
अशोक गहलोत ने फिर की राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग, बोले- चुनाव में हार-जीत होती रहती है
ये हैं वो आरोप जिससे प्रदेश कांग्रेस में मचा तूफान
उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने एक दिन पहले हरीश रावत पर पैसे लेकर पार्टी में टिकट और पद बांटने का आरोप लगाया था. रणजीत रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हरीश रावत के कहने पर ही उन्होंने 2017 का चुनाव रामनगर से लड़ा था, लेकिन उन्होंने इसी को अपनी कर्मभूमि बना लिया. उन्होंने कहा कि इस बात के गवाह कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय भी हैं, जिनके सामने उन्होंने यह बात कही थी.
रणजीत रावत ने कहा, ‘हरीश रावत ने मुझसे कहा था कि सल्ट क्षेत्र का इतना विकास करने के बाद भी वहां की जनता ने तुम्हें हरा दिया, इसलिए तुम रामनगर से चुनाव लड़ो. उन्होंने हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने पैसे लेकर टिकट बांटे हैं और जिन्हें टिकट नहीं मिला वह अब अपने पैसे वापस मांगने के लिए उनके चक्कर लगा रहे हैं.’