कोरोना के फायदे बताने से कंगना रनौत को हुआ बड़ा नुकसान, लोगों ने जमकर लगाई लताड़

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आये दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है। अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली कंगना अपने लेटेस्ट ट्वीट की वजह से चर्चा में है और अपने इस ट्वीट की वजह से वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।

दरअसल कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि -‘आज मानव स्व-निर्मित कोरोना वायरस से आघात हो रहा है और इसे वे एक-दूसरे की अर्थव्यवस्थाओं को नीचे लाने के लिए इस्तेमाल भी कर रहे हैं। यह सब जो मैं कह रही हूं उससे कुछ लोग सहमत होंगे, लेकिन कुछ लोग नहीं भी होंगे। लेकिन कोई भी इस बात से तो इनकार नहीं कर सकता है कि ‘अर्थ इज हीलिंग’। वायरस इंसानों को मार रहा है, लेकिन बाकी सभी चीजों को ठीक भी कर रहा है।’ 

कंगना ने अपने इस ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए पृथ्वी की बेहतर देखभाल करने के लिए टिप्स भी दिए हैं। उन्होंने लिखा-‘चलो अर्थ के लिए जेंटल बनें। 1. हम में से हर एक को 8 पेड़ लगाने चाहिए। 2. खरगोशों की तरह प्रजनन को रोकें। 3. प्लास्टिक के उपयोग से बचें। 4. खाना बर्बाद न करें। 5. अपने आस-पास मौजूद बेवकूफों के बारे में जागरुक रहें, जिम्मेदारी लेंस क्योंकि आपको बुद्धिमानी से जीना है, लेकिन वे नहीं संभले, तो वे तुम्हें नष्ट कर देंगे।’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में लॉकडाउन की खबर से सूखने लगे लोगों के गले, मची शराब खरीदने की होड़

कंगना के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-‘हजारों परिवारों को नष्ट करने वाली महामारी तुम्हे रोमांटिक लग रही है।’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने कंगना के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि-‘तुम्हे ‘अर्थ इज हीलिंग’ अच्छा लग रहा है, जब लोग जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’ यह कोई पहला मौका नहीं जब कंगना अपने किसी ट्वीट की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button