कृषि कानून बिल का विरोध में किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को लेकर एक बार फिर से अभिनेत्री कंगना रनौत और पंजाबी सिंगर व अभिनेता दिलजीत दोसांझ में ट्विटर वार छिड़ गई है। दिलजीत जहां किसानों के समर्थन में हैं, वहीं कंगना शुरुआत से ही इसके विरोध में हैं। अब ये आंदोलन जब पूरी दुनिया का ध्यान खींच रहा है ऐसे में एक बार फिर से दिलजीत और कंगना के बीच तू तू-मैं मैं शुरू हो गई है।
दरअसल बुधवार को इस आंदोलन के सपोर्ट में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया, जिसके जवाब में कंगना ने भी ट्वीट कर भड़ास निकाली। लेकिन कंगना यही नहीं रुकी रिहाना को जवाब देने के बाद कंगना ने इस आंदोलन का समर्थन और रिहाना की तारीफ कर रहे पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को भी आड़े हाथों लिया।
दरअसल दिलजीत ने किसान आंदोलन को लेकर किये गए ट्वीट के लिए रिहाना की तारीफ की है और उनके लिए एक गाना बनाया है, जिसके बाद कंगना ने दिलजीत पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इसके साथ दोनों के बीच जबरदस्त ट्विटर वार भी छिड़ गई है। अब कंगना ने दिलजीत के एक नए वीडियो जिसमें रिहाना का जिक्र किया गया है पर निशाना साधते हुए लिखा-‘ इसको भी अपने 2 रुपये बनाने हैं, ये सब कब से प्लान हो रहा है। कम से कम एक महीना तो लगेगा वीडियो और अनाउंसमेंट की तैयारी में, और लिबरू हमसे चाहता है कि … ‘
कंगना के इस ट्वीट के बाद दिलजीत ने ये गाना यूटयूब पर रिलीज भी कर दिया। हालांकि कंगना यही नहीं रुकी। वह एक के बाद एक ट्वीट कर दिलजीत पर निशाना साध रही है। अपने अगले ट्वीट में कंगना ने दिलजीत को खालिस्तानी बताया है, जिसके जवाब में दिलजीत ने कंगना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा-‘हम सारे भाई भारत के साथ हैं, जो भी कोई गलत काम करेगा, उसको सरकार देखेगी, वह उसका काम है। तू और मैं थोड़ी यह डिसाइड करेंगे। तुम्हारी बात कभी खत्म नहीं होती हैं। जा यार, बहुत बोर करती है तू।’
दिलजीत के इस ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा-‘मुझे पता था कि तू कभी नहीं बोलेगा की तू खालिस्तानी नहीं है। यह हर किसी को देखना चाहिए। भेड़ की खाल में भेड़िये।’
कंगना के इस ट्वीट के बाद दिलजीत ने लिखा-‘आज के बाद मैं तेरा कोई जवाब नहीं दूंगा। क्योंकि तुझे ट्वीट-ट्वीट खेलने में मजा आता है। बंदे को सौ काम होते हैं। वैसे भी तेरी बातों का कोई तुक नहीं बनता। बंदा कितना सिर मार ले तेरे साथ। हम तुझे जवाब क्यों दे, तू मास्टरनी है कहीं की।इसके बाद कंगना ने लिखा-‘चल ठीक है, सिर्फ बोल दे की तू खालिस्तानी नहीं है। क्यों इतनी बातें घुमा रहा है। आसान सा है बोल दे, क्यों नहीं बोल सकता? सारा डिस्कशन बंद हो जाएगा और मेरा डाउट भी साफ हो जाएगा। प्लीज बोल दे।”
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर भारत को घेरने वालों को अक्षय कुमार ने दिया करारा जवाब
यह पहला मौका नहीं है जब किसान आंदोलन को लेकर दिलजीत और कंगना के बीच ट्विटर वार छिड़ा है। इससे पहले भी दोनों में इसे लेकर कई बार बहसबाजी हो चुकी हैं।