वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम आजकल सुर्ख़ियों में ही बना रहता है, लेकिन इस बार लोगों कि जुबान पर कंगना का नाम आने की वजह कुछ और ही है। इन दिनों कंगना अपने छोटे भाई की शादी को ले कर चर्चा में है। एक्ट्रेस अपने भाई के शादी के जश्न को खूब एन्जॉय कर रही है।

झीलों के शहर कहे जाने वाले उदयपुर में उनके छोटे भाई अक्षत की शादी शाही अंदाज में हुई है। बता दें कि गुरुवार सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर कंगना के भाई अक्षत रनौत ने रितु सांगवान के साथ परिणय सूत्र में बंधकर कर सात फेरे लिए। आज रात उदयपुर के इसी होटल में दोनों के वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी भी है। कंगना रनौत अपने भाई की शादी में बिल्कुल क्वीन के अंदाज में तैयार हुई।
उनका रॉयल लुक ऐसा है कि हर किसी की नजरें उनपर टिक गई। कंगना इन तस्वीरों में किसी रानी से कम नहीं लग रही हैं। भाई की शादी के लिए कंगना ने सब्यसाची का लहंगा पहना। पर्पल और ब्लू कलर के भारी लहंगे के साथ उन्होंने खूबसूरत गहने पहने और बालों में ढेर सारे लाल गुलाब लगाया। मांग टिका, हैवी ईयर रिंग्स और गले में चोकर पहनी कंगना गजब की खूबसूरत नजर आईं। वहीं दूल्हा और दुल्हन भी राजसी अंदाज में नजर आए। भाई ने पर्पल शेरवानी पहनी जबकि दुल्हन पीच कलर के लहंगे में नजर आईं। कंगना तस्वीरों में वर वधू को आशीर्वाद देती नजर आईं।
कंगना के भाई की शादी से पहले प्री वेडिंग फंक्शंस हुए। प्री वेडिंग्स फंक्शंस की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। कंगना भाई की शादी के हर फंक्शन को खूब इंजॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर लगाता वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही हैं। कंगना रनौत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहन रंगोली चंदेल के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। राजस्थानी लोक गीत पर दोनों बहनें नाचती नजर आ रही हैं।
मेंहदी की रस्म में कंगना ने गोल्डन कलर का लंहगा पहना। जिसमें कंगना महफ़िल में चार चाँद लगा रही है। वीडियो में अक्षत अपनी होने वाली वाइफ के ऋतु के साथ नजर आ रहे हैं। कपल के हाथों में मेहंदी लगी हुई है। अक्षत ने इस दौरान फ्लावर प्रिंट के कुर्ता-पजामा में नजर आ रहे हैं। तो वहीं ऋतु ऑरेंज कलर के हैवी सूट में नजर आ रही हैं । मेंहदी सेरमनी का फंक्शन बहुत पारंपरिक तरीके से आयोजित किया गया। भाई की मेंहदी के फंक्शन में वो अपनी मम्मी और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ डांस करती नजर आईं।
यह भी पढ़ें: अविका ने अपनी लव लाइफ से जुड़ा किया बड़ा खुलासा, शेयर की तस्वीरें
उदयपुर के द लीला पैलेस होटल को बहुत खूबसूरती से सजाया गया है। द लीला पैलेस के शीश महल होटल भी कहा जाता है। अक्षत और रितु की शादी के लिए इस होटल को शाही अंदाज में फूलो और लाइट्स से सजाया गया। झील किनारे बसा यह होटल बहुत ही आलीशान है। रनौत फैमिली यहां द लीला पैलेस होटल में ठहरी हैं। कंगना ने द लीला पैलेस होटल को 10 नवंबर से 14 नवंबर तक के लिए बुक कर लिया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine