कंगना रनौत ने जावेद अख्तर को दिया तगड़ा झटका, खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और कंगना रनौत के बीच का विवाद है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।जावेद अख्तर की शिकायत पर कंगना ने मुंबई की अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा आपराधिक मानहानि की कार्यवाही को चुनौती दी है। कंगना ने अब अपने लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में गुहार लगाई है।

जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। बता दें कि जावेद अख्तर ने इंटरव्यू में उनके खिलाफ कथित रूप से मानहानिकारक और निराधार टिप्पणी करने के लिए नवंबर 2020 में मजिस्ट्रेट के समक्ष रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करायी थी।

आपको बता दें कि सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं होने के बाद एक्ट्रेस के खिलाफ वारंट जारी हुआ था।जावेद के अनुसार कंगना ने उन पर आधारहीन आरोप लगाया था और उनका नाम खराब करने की कोशिश की थी।

नवंबर, 2020 में दर्ज हुआ था केस

2020 को जावेद अख्तर के वकील निरंजन मुंदर्गी ने एक प्राइवेट शिकायत दर्ज कराई थी। जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में कहा कि वह एक आत्मनिर्भर व्यक्ति हैं और अपने दम पर यहां तक पहुंचे हैं। इतना ही नहीं जावेद ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंगना ने इंटरव्यू में उन्हें सुसाइड गैंग का हिस्सा बताया था।

काम के लिए जाना पड़ता है बाहर

आपको बता दें इस मामले की हाल ही में हुई सुनवाई में कंगना नहीं पहुंची थी। कंगना के द्वारा कोर्ट में कहा गया था कि एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें देश के कई कोनों में ट्रेवल करना पड़ता है और कई बार इवेंट्स के लिए विदेश भी जाना पड़ता है। प्रोडक्शन हाउस इस तरह के शूट और लोकेशन के लिए बहुत इंवेस्ट करते हैं। जिसकी वजह से एक्ट्रेस को उन इवेंट्स में पहुंचना जरुरी होता है।

यह भी पढ़ें: ‘सलमान खान 17 साल की बेटी के पिता हैं और उनकी वाइफ दुबई में…’! एक्टर ने बताया दावे का पूरा सच

आपको बता दें कुछ समय पहले कंगना ने एक याचिका दाखिल की थी जिसमें उन्होंने जावेद अख्तर के मानहानि केस में पुनर्विचार करने की मांग की थी। हालांकि इस याचिका को कोर्ट मे रद्द कर दिया था। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर का नाम लिया था जिसकी वजह से गीतकार ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button