कंगना रनौत और ऋतिक रोशन की लव स्टोरी तो आपको याद ही होगी। जिसके चर्चे खुद कंगना रनौत ने किए थे। ऋतिक रोशन से ब्रेकअप के बाद कंगना ने अपनी लव स्टोरी के पर्चे भी खुद ही छापे थे और अपनी सीक्रेट लव स्टोरी को सरेआम कर दिया था। एक्ट्रेस ने कई इंटरव्यू में ऋतिक रोशन लेकर कई तरह की बाते भी की थी। तो वहीं ऋतिक रोशन ने भी पंगा गर्ल कंगना पर कई तरह के आरोप लगाए इतना ही नहीं एक्टर ने कहा था कि उन्हें कंगना की ईमेल आईडी से 2013 और 2014 में सैकड़ों ईमेल मिले थे। वहीं अब एक बार फिर इस एक्स कपल की लव स्टोरी का ये चैप्टर खुलता नजर आ रहा है।

दरअसल, ऋतिक रोशन की एफआईआर जो उन्होंने 2016 में दर्ज की थी, साइबर सेल से क्राइम ब्रांच सीआईयू (क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट) में स्थानांतरित कर दी गई है। इसमें ऋतिक ने आरोप लगाया कि उन्हें कंगना की ईमेल आईडी से 2013 और 2014 में सैकड़ों ईमेल मिले थे। साल 2016 में ऋतिक रोशन ने कंगना के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की थी उसकी जांच का जिम्मा अब साइबर सेल से लेकर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। इसी बीच कंगना रनौत ने ट्वीट कर ऋतिक पर निशाना साधा है।
कंगना ने केस ट्रांसफर करने की खबर के वीडियो को शेयर किया और ऋतिक को टैग करते हुए कहा कि एक छोटे से अफेयर के लिए कब तक रोएगा। कंगना ने लिखा, “इसकी दुखभरी कहानी फिर शुरू हो गई। हमारे ब्रेकअप को और उसके डिवोर्स को कई साल गुज़र गए, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने से इनकार कर दिया है। किसी और महिला को डेट करने से भी इनकार कर दिया है। जब मैं अपने निजी जीवन में कुछ आशा पाने के लिए साहस जुटाती हूं तो वह फिर से वही नाटक शुरू कर देता है। कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए?”

इस बारे में जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा, “मुंबई पुलिस ने ऋतिक रोशन की शिकायत को क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर कर दिया है। उन्होंने साइबर सेल में साल 2016/17 में इंटरनेट पर स्टॉक करने के मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी। उनके वकील ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से केस ट्रांस्फर करने की अपील की थी।
यह भी पढ़ें: ठंड से कपकपाई दिल्ली, 4 डिग्री तक गिर सकता है पारा….
आपको बता दें ऋतिक रोशन और कंगना रनौत काइट्स और कृष 3 में साथ नज़र आए थे। यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी। कहा जाता है कि कृष 3 के दौरान ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं। कंगना ने अपनी और ऋतिक की लव स्टोरी खुलेआम बताया लेकिन ऋतिक रोशन हमेशा इंकार करते रहे। उन्होंने कहा कि ये सब बातें कंगना की कल्पना है। ऋतिक ने ये तक कह दिया कि कंगना मानसिक रोगी है।
उन्होंने कहा कि, कंगना की बहन रंगोली ने भी बताया था कि कंगना को एस्पर्जर सिंड्रोम नाम की बीमारी है। यूं तो कंगना और ऋतिक की लव स्टोरी की भनक मीडिया को कभी लगी ही नहीं लेकिन साल 2016 में कंगना ने अपनी और ऋतिक की सीक्रेट लव स्टोरी को सरेआम कर दिया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine