90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जूही चावला इन दिनों काफी परेशान है। उनकी इस परेशानी का कारण उनका झुमका है। दरसअल उनका एक डायमंड का झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर गिर गया है। झुमके के गायब होने से परेशान अभिनेत्री जूही चावला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से सहायता मांगी है। अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि वह झुमका ढूंढने वाले को इनाम देंगी। जूही ने झुमके के तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- ‘सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी। एमिरेट्स काउंटर पर मैंने चेक किया, सिक्योरिटी चेक हुआ। इस बीच कहीं मेरा हीरे का झुमका गिर गया। अगर कोई मेरी मदद करेगा तो मैं खुश हो जाऊंगी।’

जूही ने आगे लिखा- ‘अगर किसी को मेरा झुमका मिलता है तो वह इसकी जानकारी पुलिस को दें। ये मेरा मैचिंग पीस है, जिसे मैं 15 साल से पहन रही हूं। प्लीज ढूंढने में मेरी मदद करें।’ इतना ही नहीं जूही ने आगे लिखा कि इयररिंग्स खोजने वाले को इनाम भी दिया जाएगा। जूही का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग जूही की इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सोनू सूद ने गरीबों के लिए लांच की नई स्कीम, ‘ खुद कमाओ, घर चलाओ’…
एक यूजर ने लिखा- आपने अपने झुमके के खोने पर ट्वीट किया है। इसका मतलब है कि आपके लिए यह बेहद खास था। उम्मीद करता हूं कि आपको यह जल्द मिल जाए। गुड लक। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- आशा करता हूं कि जूही आपको आपका इयररिंग जल्दी से मिल जाए। आपको बता दें कि हाल ही में जूही चावला ने खराब सर्विस का आरोप लगाते हुए मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने यात्रियों को लंबे समय तक इंतजार कराने को लेकर गुस्सा जाहिर किया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine