सोनू सूद ने गरीबों के लिए लांच की नई स्कीम, ‘ खुद कमाओ, घर चलाओ’…

लॉकडाउन में गरीबों के मसीहा बने सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में है, हाल ही में खबरें आई थीं कि गरीबों की मदद के लिए सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी प्रॉपर्टी गिरवी रखकर 10 करोड़ रुपये का लोन लिया है। तभी से लोग सोच रहे थे कि अब सोनू सूद किसकी मदद करने के लिए मुहिम चलाएंगे। रविवार को सोनू सूद ने इस पर से पर्दा उठा दिया। सोनू सूद ऐसे लोगों को ई-रिक्शा बांट रहे हैं जो कोरोना लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो गए हैं।

सोनू की इस योजना का नाम ‘खुद कमाओ, घर चलाओ’ है। इसके तहत वे जरूरतमंदों को ई-रिक्शा बांट रहे हैं। इसकी घोषणा करते वक्त सोनू सूद ने लिखा, ‘कल की एक बड़ी छलांग के लिए आज एक छोटा कदम। जरूरतमंद लोगों को फ्री ई-रिक्शा दे रहे हैं ताकि वे अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकें। लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की ओर सशक्तिकरण के लिए एक छोटा सा प्रयास।’ देखिए सोनू का ट्वीट…

अगर आप भी कोविड के कारण बेरोजगार हो गए हैं और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो सोनू सूद की इस मुहिम के तहत लाभ उठा सकते हैं। आपको केवल SonuSood.ShyamSteelIndia@gmail.com पर मेल करना है और अपने बारे में बताना है। मालूम हो, इससे पहले सोनू गरीबों और जरूरतमंदों की मदद तो कर ही चुके हैं। साथ ही वे छात्रों के लिए भी कई स्कीम चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने लिया मंदिर बनवाने का फैसला, बोलीं- ‘मां दुर्गा ने मुझे चुना है’

इनमें यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए प्रो. सरोज सूद स्कॉलरशिप और एमबीबीएस की पढ़ाई करने वालों के लिए SonuISM नाम से शुरू की गई स्कॉलरशिप शामिल हैं। इससे पहले वे प्रवासी रोजगार नाम की एक योजना भी शुरू कर चुके हैं।