भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश में टीकाकरण अभियान का माखौल उड़ाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान की तीखी आलोचना की है। नड्डा ने बुधवार को कहा कि भारत जब भी कोई उपलब्धि हासिल करता है तो कांग्रेस नेता उसका मजाक उड़ाने से बाज नहीं आते।
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने गत सोमवार को देश में रिकॉर्ड टीकाकरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक ट्विट में कहा था, “रविवार को एकत्रीकरण हुआ, सोमवार को टीकाकरण हुआ और मंगलवार को टीकाकरण अभियान लड़खड़ाने लगा। एक दिन में विश्व कीर्तिमान बनाने के पीछे यही रहस्य है।”
यह भी पढ़ें: धर्मांतरण गिरोह को लेकर हुआ एक और बड़ा खुलासा, इस तरह बुना गया साजिश का ताना-बाना
भाजपा अध्यक्ष ने इस कथन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत लड़खड़ा नहीं रहीं है, बल्कि तेज गति से आगे बढ़ रही है। सोमवार के रिकॉर्ड टीकाकरण के बाद मंगलवार और बुधवार को यह आंकड़ा 50 लाख से ऊपर रहा। नड्डा ने चिदंबरम को ‘रिकाउंटिग मिनिस्टर’ करार दिया।
यह भी पढ़ें: पंजाब में बीजेपी सांसद पर अचानक भड़क उठे किसान, गांव से भागने पर मजबूर हुए सुपरस्टार
उल्लेखनीय है कि चिदंबरम 2009 के लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट पर मतों की पुनर्गणना में विजयी घोषित किए गए थे। इस पर गैर कांग्रेस दलों ने सवाल खड़े किए थे।