केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार 3 जुलाई को तेलंगाना की जनता से राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को सत्ता से उखाड़ फेंकने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने का आह्वान किया। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां के परेड मैदान में आयोजित पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। अमित शाह के तेलंगाना दौरे के बीच ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार उनसे पूछ रहा है, ‘इधर बारिश आयी और फ्लड भी आया मगर इसके लिए एक पैसा भी नहीं आया सेंट्रल से, क्या सूरत दिखाने को दिल्ली से आये?’ पत्रकार के निर्भीक सवाल पर अब सोशल मीडिया यूजर्स पत्रकार के सवाल और उसकी निर्भीकता की तारीख भी कर रहे हैं। साथ अमित शाह से सवाल ही पूछ रहे हैं।

ये पत्रकार तेलुगू वी6 न्यूज से जुड़ा है और वीडियो पुराना है, मगर इस बीच जब अमित शाह तेलंगाना दौरे पर हैं तो विपक्षी के तमाम नेताओं ने इस वीडियो को शेयर किया है। वी6 चैनल ने यह वीडियो 29 नवंबर 2020 को अपने यू ट्यूब पर अपलोड किया था, मगर भाजपा की दो दिन तक चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म होने के बाद यह बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पत्रकार ने अमित शाह से पूछा ये सवाल
बता दें कि हैदराबाद के पत्रकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछा कि पत्रकार ने अमित शाह से सवाल किया है, ‘इधर बारिश आयी और फ्लड भी आया मगर इसके लिए एक पैसा भी नहीं आया सेंट्रल से, क्या सूरत दिखाने को दिल्ली से आये?’ लेकिन पत्रकार के सवाल पर अमित शाह ने कोई जवाब नहीं दिया वह चुप्पी बनाए हुए थे। अब पत्रकार के इस साहस पर सोशल मीडिया यूजर्स पत्रकार की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि इसे कहते हैं असली पत्रकारिता।
मोदी सरकार को DMK सांसद ने दी चेतावनी, बोले- अलग तमिलनाडु की मांग करने को न करें मजबूर
यूजर्स बोले – इसे कहते हैं असली पत्रकार
बता दें कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए पत्रकार की तारीफ कर रहे हैं। डॉ कृष्णा गोपाल नाम के यूजर ने लिखा है कि ‘ये है असली पत्रकार है।’
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					