अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनल्ड ट्रंप को करारी शिकस्त मिली है। इसके बावजूद वो इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं। इसके चलते वो यथासंभव रिकॉउंटिंग करवा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में रिकॉउंटिंग की अर्जी दी थी। जहां जो परिणाम सामने आए उसकी तो खुद जो बाइडेन ने भी कल्पना नहीं कि होगी। अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में मतों की दोबारा गिनती में भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन की जीत की पुष्टि हुई है। ट्रंप की टीम ने 18 नवंबर को विस्कॉन्सिन के दो बड़े प्रांतो मिल्वौकी और डेन में मतों की दोबारा गिनती का अनुरोध किया था। यहां बाइडेन को 20,000 से अधिक वोट हासिल हुए थे। रिकॉउंटिंग में इनकी संख्या और बढ़ गई।
यह भी पढ़ें: नाइजीरिया: बोको हरम का खूनी खेल, 110 किसानों को दी खौफनाक मौत
जो बाइडेन को मिली बढ़त
आपको बता दें कि अमेरिका में मतों की दोबारा गिनती में मिल्वौकी और डेन में न केवल बाइडेन की जीत की पुष्टि हुई बल्कि विस्कॉन्सिन में उन्हें 87 मतों की और बढ़त भी मिल गई है। जो बाइडेन के समर्थक उनकी इस जीत पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।