टेलीकॉम सेक्टर में जियो न. एक पर कायम एयरटेल स्थिर: ट्राई रिपोर्ट

• एयरटेल की रफ्तार स्थिर, वोडाफोन आइडिया ने दर्ज की भारी गिरावट
• ब्रॉडबैंड और वायरलाइन में भी जियो का दबदबा जारी

नई दिल्ली ।  टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई की अक्टूबर 2025 रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने सबसे तेज़ बढ़त के साथ इस महीने 19,97,843 नए सब्सक्राइबर जोड़कर सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। यह वृद्धि उसके सबसे नज़दीकी प्रतिद्वंदी एयरटेल से 1.6 गुना ज़्यादा है। जियो का मार्केट शेयर भी बढ़कर 41.4% हो गया है, जो इस इंडस्ट्री में सबसे अधिक है। वहीं एयरटेल ने अक्टूबर में 12,52,874 नए ग्राहक जोड़े, कंपनी की ग्रोथ रफ्तार स्थिर बनी हुई है। हालांकि जियो की तेज़ रफ्तार के सामने एयरटेल की बढ़ोतरी तुलनात्मक रूप से कम दिखाई देती है।

वोडाफोन आइडिया के लिए अक्टूबर एक और मुश्किल महीना रहा। कंपनी ने 20,83,618 सब्सक्राइबर खोकर भारी गिरावट दर्ज की, जिसके कारण उसका यूज़र बेस और कमजोर हुआ है। लगातार गिरावट से कंपनी की बाज़ार में स्थिति और चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अक्टूबर में 2,69,215 ग्राहक जोड़ने के बावजूद बीएसएनएल और एमटीएनएल मिलकर सिर्फ़ 7.92% मार्केट शेयर संभाल पा रहे हैं, जबकि प्राइवेट प्लेयर्स की हिस्सेदारी 92.08% के स्तर पर है।

एक्टिव बेस और वायरलाइन में भी जियो ने टॉप पर रहते हुए अक्टूबर में 3.9 मिलियन एक्टिव यूज़र जोड़े, जो एयरटेल की पिछले तीन महीनों की कुल बढ़त से तीन गुना ज़्यादा है। वायरलाइन सेगमेंट में भी जियो ने करीब 4× अधिक नेट ऐडिशन दर्ज किए। जियो फाइबर की तेज़ लोकप्रियता ने कंपनी को FWA कैटेगरी में भी सबसे आगे रखा। अक्टूबर में देशभर के ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर सितंबर के 995.63 मिलियन से बढ़कर 999.81 मिलियन हो गए। यह 0.42% की मासिक वृद्धि है, जिसमें जियो के वायरलेस और वायरलाइन नेटवर्क का बड़ा योगदान रहा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...