लखनऊ। राजधानी के मिनी सचिवालय कहलाने वाले जवाहर भवन में देश की सरहदों की रक्षा करने वाले उत्तर प्रदेश के 52 भूतपूर्व सैनिकों ने उत्पीड़न के खिलाफ धरना दिया।

भूतपूर्व सैनिकों का आरोप है कि मार्च 2016 में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्ंस्तुति के बाद आयुक्त ग्राम विकास द्वारा तैनाती न दिये जाने और दो वर्ष तक उत्पीड़न करने के विरोध में उन्होंने सत्याग्रह और आमरण अनशन शुरू किया है। भूतपूर्व सैनिकों ने यह धरना ग्राम आयुक्त कार्यालय जवाहर भवन में दसवें तल पर दिया। अधिकारियों से उनकी बातचीत भी हुई जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine