बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज किये गए मानहानि के मामले को लेकर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, इस मामले में जावेद अख्तर ने सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट याचिका दायर की है। जावेद अख्तर की यह याचिका कंगना रनौत द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की गई उस याचिका के बाद आई है, जिसे हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट से जावेद अख्तर की यह मांग
कंगना की याचिका रद्द होने के बाद जावेद अख्तर ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि अगर कंगना बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करती है तो सुप्रीम कोर्ट उनके पक्ष को सुने बिना कोई आदेश जारी न करे।
आपको बता दें कि कंगना रनौत के एक इंटरव्यू पर जावेद अख्तर ने मानहानि की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद कंगना मानहानि याचिका को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गईं। हालांकि, हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को रद्द कर दिया है।
बता दें कि जावेद अख्तर ने अंधेरी कोर्ट में कंगना के खिलाफ मानहानि केस दायर किया था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया कि 3 दिसंबर, 2020 को जावेद अख्तर के मामले में कर्रवाई की थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को जांच के लिए भेजा था।
यह भी पढ़ें: भारत पर मंडरा रहा 9/11 हमला जैसा ख़तरा, एयर इंडिया को लेकर मिली भयानक धमकी
इस पर सुनवाई के लिए मजिस्ट्रेट के पास तीन विकल्प होते हैं। वह या तो स्वयं मामले की जांच कर सकता है। या पुलिस को जांच के लिए निर्देश दे सकता है। या फिर ऐसे किसी व्यक्ति को जांच करने का निर्देश दे सकता है जिसे वह जानता हो और उचित समझता हो, ताकि यह तय किया जा सके कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई आधार है या नहीं।