जम्मू-कश्मीर डोडा हादसा: बिहार का लाल नायक हरे राम कुंवर देश के लिए शहीद, गांव में पसरा मातम

आरा। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए भीषण सड़क हादसे ने बिहार के भोजपुर जिले के एक परिवार से उसका सहारा छीन लिया। बिहार रेजीमेंट के जवान नायक हरे राम कुंवर इस हादसे में वीरगति को प्राप्त हो गए। जैसे ही उनकी शहादत की खबर बड़हरा प्रखंड के नथमलपुर गांव पहुंची, पूरा गांव गहरे शोक में डूब गया। घर से लेकर गलियों और चौपाल तक मातमी सन्नाटा छा गया, हर आंख नम और हर चेहरा गमगीन नजर आया।

सुबह मां से बात, शाम को आई शहादत की सूचना

38 वर्षीय नायक हरे राम कुंवर ने गुरुवार सुबह अपनी मां शांति देवी से फोन पर बात की थी। उन्होंने परिवार का हालचाल पूछा और ड्यूटी पर जाने की बात कही। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मां-बेटे की आखिरी बातचीत होगी। कुछ ही घंटों बाद उनके शहीद होने की खबर ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।

2009 में सेना में भर्ती, 2014 में हुआ था विवाह

परिजनों के मुताबिक हरे राम कुंवर वर्ष 2009 में दानापुर में बिहार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। वर्ष 2014 में उनका विवाह उदवंतनगर प्रखंड के बिशनपुरा गांव निवासी खुशबू देवी से हुआ था। उनके दो छोटे बेटे हैं—8 वर्षीय प्रियांशु और 5 वर्षीय पीयूष। पिता की शहादत की सच्चाई से बच्चे अभी अनजान हैं, लेकिन परिवार का दर्द हर किसी की आंखों में साफ झलक रहा है।

शुक्रवार को गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर

स्वजनों ने बताया कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को दानापुर लाया जाएगा। वहां से पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव नथमलपुर पहुंचाया जाएगा। अंतिम संस्कार महुली गंगा घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। गांव में अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जुटना शुरू हो गया है।

डोडा हादसे में 10 जवान शहीद, कई घायल

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह-चंबा सड़क मार्ग पर खन्नी टॉप के पास सेना का एक बुलेटप्रूफ वाहन करीब 200 फुट गहरी खाई में गिर गया था। वाहन में सवार जवान आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत अपनी पोस्ट की ओर जा रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में कुल 10 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

बिहार रेजीमेंट के जवानों ने दी शहादत

इस हादसे में बिहार रेजीमेंट के कई जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया, जिनमें भोजपुर जिले के नायक हरे राम कुंवर भी शामिल हैं। हादसे के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों और घायलों को बाहर निकाला।

प्रधानमंत्री ने जताया शोक, सेना ने बताई वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश अपने वीर जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। व्हाइट नाइट कोर की ओर से जारी बयान में इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया गया है और कहा गया है कि खराब मौसम हादसे की बड़ी वजह रहा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...