पदभार संभालते ही ट्विटर पर बरसे आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, दे डाली बड़ी चेतावनी

मोदी सरकार के नए कैबिनेट में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी उठाने वाले अश्विनी वैष्णव ने अपना पदभार संभालते ही सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर को बड़ी चेतावनी दे दी है। दरअसल, आईटी नियमों को लेकर ट्विटर के खिलाफ आक्रामक रवैया दिखाते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश का कानून सबके लिए बराबर है और हर किसी को इसे मानना ही होगा। नौकरशाह से नेता बने केंद्रीय मंत्री यह चेतावनी मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में दिया।

अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

गुरूवार को अपना कार्यभार ग्रहण करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे देश की सेवा करने का महान अवसर दिया। दूरसंचार, आईटी और रेलवे, तीनों में काफी तालमेल है और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा कि उनके विजन को पूरा किया जाए।

आपको बता दें कि बीते दिन बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद के इस्तीफे के बाद इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय और संचार मंत्रालय की जिम्मेदारी अश्विनी वैष्णव को सौंपी गई है। संसद सदस्य के रूप में वैष्णव का यह पहला कार्यकाल है और वह कैबिनेट मंत्री के रूप में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय, संचार मंत्रालय और रेल मंत्रालय के प्रभारी होंगे।

यह भी पढ़ें: मोदी के कैबिनेट विस्तार पर खड़ा हुआ सियासी बखेड़ा, अब मायावती ने लगाए गंभीर आरोप

आपको बता दें कि अश्विनी वैष्णव 1994 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। वह पहले अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव भी रह चुके हैं। दो साल पहले ओडिशा से बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा का चुनाव जीत कर अश्विनी वैष्णव ने सांसद के रूप में राजनीतिक सफ़र शुरू किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...